बाजार में हुआ खुलकार कारोबार, सेंसेक्स 38,896 और निफ्टी 11,588 पर बंद
सोमवार को सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 38,896 के अंक पर जाकर बंद हुआ जबकि, और निफ्टी 36 अंक चढ़कर 11,588 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार को जिन स्टॉक ने अच्छे कारोबार किए उनमें एचडीएफसी बैंक (2396), टाटा मोटर्स (160), बजाज फाइनेंस (3412), एचसीएल टेक (1026), ओएनजीसी (150) और मारुति (6079) शामिल रहे
सोमवार को जिन स्टॉक ने अच्छे कारोबार किए उनमें एचडीएफसी बैंक (2396), टाटा मोटर्स (160), बजाज फाइनेंस (3412), एचसीएल टेक (1026), ओएनजीसी (150) और मारुति (6079) शामिल रहे
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार का बाजार गुलजार रहा. निवेशकों के सकारात्मक रुझान के चलते बाजार चढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 38,896 के अंक पर जाकर बंद हुआ जबकि, और निफ्टी 36 अंक चढ़कर 11,588 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप में गिरावट दर्ज की गई.
बाजार की ओपनिंग भी मजबूती के साथ हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 273.72 अंकों की मजबूती के साथ 39,009.95 पर जबकि निफ्टी 62.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,614.75 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 95.96 अंकों की मजबूती के साथ 38,832.19 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,570.05 पर कारोबार करते देखे गए.
सेंसेक्स में जिन स्टॉक ने अच्छे कारोबार किए उनमें एचडीएफसी बैंक (2396), टाटा मोटर्स (160), बजाज फाइनेंस (3412), एचसीएल टेक (1026), ओएनजीसी (150) और मारुति (6079) शामिल रहे.
TRENDING NOW
#AajKaBazaar | कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखी तेजी।#Sensex #Nifty @AnilSinghviZEE @devganrajat9 pic.twitter.com/5le0yxK22y
— Zee Business (@ZeeBusiness) 15 जुलाई 2019
एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट, टाटा स्टील और आईटीसी के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में जिन स्टॉक ने अच्छा कारोबार किया उनमें कोटेक बैंक, हिंडाल्को, बीपीसीएल आदि शामिल थे.
HDFL को बड़ा झटका
खराब वित्तीय नतीजों के बाद बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर के मूल्य में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई. डीएचएफएल ने पिछले सप्ताह के आखिर में बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल घाटा 2,223 करोड़ रुपये रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर डीएचएफएल के शेयर का भाव कारोबारी सत्र के आखिर में 29.78 फीसदी की गिरावट के साथ 48.10 रुपये प्रति शेयर रहा.
05:00 PM IST