Stock in News: आज इन शेयरों में हो सकती है कमाई, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stock in News: अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है. Dow Jones दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.9 फीसदी की तेजी रही. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज एक्शन दिखेगा.
Stock in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है. Dow Jones 315 अंक बढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.9 फीसदी की तेजी रही. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज एक्शन दिखेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के नूपुर कुनिया निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
किन कंपनियों के नतीजे हुए जारी
सिप्ला- अनुमान से बेहतर नतीजे रहे. आय में 2 फीसदी की गिरावट रही. मार्जिन 21 फीसदी के आसपास आए हैं. 700 करोड़ का मुनाफा रहा. अमेरिकी बाजारों में 10 फीसदी बिजनेस बढ़ा.
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट- कंपनी का काफी अच्छे नतीजे रहे. NII में 17 फीसदी की बढ़त आई.मुनाफा 73.1 फीसदी बढ़ा. ग्रॉस एनपीए और एनपीए में थोड़ा सुधार दिखा है.
TRENDING NOW
टोरेंट फार्मा- कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर. रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर आया. मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा. मार्जिन घटकर 30 फीसदी पर आया.
DLF- कमजोर नतीजे रहे. आय में 26 फीसदी की बढ़त दिखी.
बैंक ऑफ बड़ौदा- मिले-जुले नतीजे रहे. आय 12 फीसदी बढ़ी, मुनाफा 79.4 फीसदी बढ़ा. NIM में थोड़ी गिरावट रही.
IDFC फर्स्ट बैंक- बैंक के नतीजे बेहतर रहे. घाटे से मुनाफे में आया बैंक, ब्याज आय 25.9 फीसदी बढ़कर आई.
रेन इंडस्ट्रीज- काफी बढ़िया नतीजे आए. मुनाफा 184 फीसदी बढ़कर आया. आय 52 फीसदी बढ़ी. वहीं मार्जिन 18 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी रहा.
📊Bharti Airtel, Asian Paints, और YES BANK समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 1, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?🔰
जानिए यहां #StockInNews में..@deepdbhandari @Nupurkunia pic.twitter.com/MH78tBB5JP
आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
UPL, ITC, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, रैम्को सीमेंट के नतीजे आज जारी होंगे.
Aisan Paints- कंपनी आज अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.
Bharti Airtel- डिविडेंड की एक्स डेट.
Yes Bank- प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी. कर्लाईल, एडवेंट को 10 फीसदी हिस्सा 8898 करोड़ रुपए में बेचेगा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा- 30 मिनट में 1 लाख स्कॉर्पियो-N बुकिंग का रिकॉर्ड
Coal India- FY23 में 16500 करोड़ रुपए कैपेक्स का प्रस्ताव
08:25 AM IST