इन दो शेयर पर आज बाजार के दिग्गजों को है पूरा भरोसा, जानें कौन-कौन सी हैं कंपनियां
Stock Market: मार्केट एक्सपर्ट ने एसआरएफ के शेयर के लिए खरीदारी की सलाह दी है. उनका इस शेयर को लेकर कहना है कि इसमें 2970 का टार्गेट है, जबकि 2901 रुपये का स्टॉप लॉस होगा. इसकी गुरुवार की क्लोजिंग 2919.50 रही है.
एस्कॉर्ट्स के लिए भी एक्सपर्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. (रॉयटर्स)
एस्कॉर्ट्स के लिए भी एक्सपर्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में कारोबार के लिहाज से बाजार के दिग्गजों ने कुछ शेयर को आज के लिए खास तौर पर चुना है. इसमें सबसे पहले बात करते हैं एक शेयर एसआरएफ की. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. मार्केट एक्सपर्ट का इस शेयर को लेकर कहना है कि इसमें 2970 का टार्गेट है, जबकि 2901 रुपये का स्टॉप लॉस होगा. इसकी गुरुवार की क्लोजिंग 2919.50 रही है. इस शेयर के लिए एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि एक-दो हफ्ते में यह शेयर तीन हजार के पार भी जाएगा.
इसी तरह के एक अन्य शेयर है, एस्कॉर्ट्स. इसके लिए भी एक्सपर्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर पिछले चार दिनों का डेटा देखें तो जिस तरह से 575 के पास का सपोर्ट बन रहा है, वहां शेयर टेस्ट कर रहा है, वहां से रिवर्सल्स हो रहे हैं. पिछले चार दिनों से एक डिक्लाइनिंग चैनल इंट्राडे चार्ज पर था. एक्सपर्ट का कहना है कि यहां पर एक 610 के ऊपर एक ब्रेक आउट हो सकता है.
जानिए वो शेयर जो आज बने बाजार के दिग्गजों की पसंद #PickofTheDay के लिए..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
@Sacchitananad @SandeepWagle9 pic.twitter.com/OdLDFo18ES
इस शेयर को लेकर आज के सत्र के लिए 595 रुपये टार्गेट के लिए यहां पर खरीदारी की सलाह होगी. 565 इसका स्टॉप लॉस होगा. 580 का इसका गुरुवार को क्लोज है. अगर थोड़ा से इसमें 576 तक का डिक्लाइन मिलता है तो इस शेयर में एंट्री करना बेहतर होगा. 595 का पहला टार्गेट होना चाहिए और 610 का सेकंड टार्गेट होगा. उनका कहना है कि अगर ये शेयर 5-10 रुपये कम पर मिल जाता है तब तो यह बेहतरीन होगा.
11:02 AM IST