कब और कैसे बनेगा 'बाजार का बॉटम'? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी देंगे सही लेवल का गुरु मंत्र
बाजार की इस रोलर कोस्टर राइड में ज़ी बिज़नेस ने बार-बार कहा नहीं लेना है... नहीं फंसना है... ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की सलाह निवेशकों से लेकर बाजार के दिग्गजों तक को पसंद आई.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बतौर एक्सपर्ट इस सीरीज में आपको बताएंगे कि बाजार में कैसे होता है बेस फॉरमेशन?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बतौर एक्सपर्ट इस सीरीज में आपको बताएंगे कि बाजार में कैसे होता है बेस फॉरमेशन?
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा है. भारतीय शेयर बाजारों में लगातार बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछले एक महीने में कई बार बाजार में रिकॉर्ड गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली. लेकिन, दूसरे ही दिन फिर बाजार में बिकवाली हावी रही. बाजार की इस रोलर कोस्टर राइड में ज़ी बिज़नेस ने बार-बार कहा नहीं लेना है... नहीं फंसना है... ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की सलाह निवेशकों से लेकर बाजार के दिग्गजों तक को पसंद आई. लेकिन, अभी भी निवेशकों के मन में एक सवाल है और निवेशक बॉटम तलाश रहे हैं. लेकिन, क्या बाजार का बॉटम बन गया है?
ज़ी बिज़नेस ने निवेशकों के लिए एक बार फिर पहल की है. आपके पसंदीदा बिजनेस चैनल ने एक खास शो तैयार किया है. इसमें निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह बताया जाएगा कि बाजार का बॉटम बन गया या नहीं. कब और कैसे पता चलेगा कि बॉटम बन गया? इसका जवाब खोजने के लिए ही ज़ी बिज़नेस आपके साथ जुड़ा रहेगा. मकसद है बस आपका पैसा बनना चाहिए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बतौर एक्सपर्ट इस खास शो में आपको बताएंगे कि बाजार में कैसे होता है बेस फॉरमेशन? पूरी एनालिसिस और बाजार के इतिहास को खंगालते हुए यह पता लगाया जाएगा कि मौजूदा मार्केट में क्या होने वाला है और आपको क्या करना है. अनिल सिंघवी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिससे सभी निवेशकों तक जानकारी पहुंच सके.
क्या हैं इस वक्त सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल?
Bottom बन गया क्या?
अब वापस 7500-7600 के नीचे तो नहीं जायेगा?
Base Formation कैसे होता है?
कब और कैसे पता चलेगा को Bottom बन गया?
ये हैं बाज़ार में इस वक़्त सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल मैं (अनिल सिंघवी) लेकर आऊँगा एक बेहतरीन Quantitative Research आपके लिए सिर्फ Zee Business पर.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस की इस खास शो से जुड़े रहने के लिए जरूर देखिए बाजार का बॉटम, कब और कैसे? शो मंगलवार सुबह 10.30 बजे टेलीकास्ट किया गया है. इसका रीपीट टेलीकास्ट आज रात 8 और 10 बजे होगा. आने वाले दिनों में ज़ी बिज़नेस और भी दिलचस्प जानकारी के साथ आपके लिए सटीक विश्लेषण करेगा. ज़ी बिज़नेस का हमेशा मकसद रहा है आपको अलग तरह की जानकारी देना और साथ-साथ आपको मार्केट में मजबूत बनाना. क्योंकि, ज़ी बिज़नेस हमेशा अपने दर्शकों के हित की सोचता है. आपके मुनाफे के बारे में सोचता है. आपके हित की आवाज उठाता है.
01:23 PM IST