Sovereign gold bond: 11 मई से सस्ते में खरीदें सोना, मुश्किल समय में आएगा काम
Sovereign Gold Bond: इस समय सोने के भाव आसमान पर हैं. अगर आप सस्ते में सोना खरीदने का प्लान बने रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल, सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बांड की दूसरी सीरीज सोमवार से ओपन हो रही है.
SGB 11 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी.
SGB 11 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी.
Sovereign Gold Bond: इस समय सोने के भाव आसमान पर हैं. अगर आप सस्ते में सोना खरीदने का प्लान बने रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल, सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बांड की दूसरी सीरीज सोमवार से ओपन हो रही है. तो आप इस सीरिज में सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. यह 11 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी.
सरकार देती है छूट
इसमें सबसक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बांड जारी किए जाएंगे. अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दूसरी सीरिज के लिए सरकार जल्द ही कीमतों का ऐलान भी करेगी. बता दें ऑनलाइन खरीदारी करने पर निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम यानी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलती है.
अप्रैल में मिला अच्छा सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में सॉवरेन गोल्ड बांड की पहली यानी अप्रैल सीरीज को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज रहा है. आरबीआई के मुताबिक अप्रैल सीरीज को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिला. यह अक्टूबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन है. अप्रैल सीरीज में गोल्ड बांड का भाव 4,639 प्रति ग्राम तय किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खरीद सकते हैं 1 ग्राम सोना
गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त 11 मई को आ रही है. इसमें निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा.
यहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड
Sovereign Gold Bond को आप अपने बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से खरीद सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें चेक
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना और सोने में निवेश के लिए इस्तेमाल होने वाले पैसे का इस्तेमाल करना है. इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=49665 क्लिक कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कब-कब जारी होंगे बॉन्ड
- दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी.
- तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी.
- चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी.
- पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी.
- छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी.
08:19 AM IST