200 रुपये से भी कम में खरीदें Heidelberg सीमेंट का शानदार मुनाफे वाला शेयर
हाइडलबर्ग सीमेंट के मुनाफे में पिछले 5 सालों में 5 गुना तक इजाफा हुआ है. साल 2016 में कंपनी को 39 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जो कि साल 2019 में बढ़कर 221 करोड़ तक पहुंच गया.
हाइडलबर्ग सीमेंट जर्मन की एक कंपनी है. यह कंपनी दक्षिण और मध्य भारत में अपना कारोबार करती है.
हाइडलबर्ग सीमेंट जर्मन की एक कंपनी है. यह कंपनी दक्षिण और मध्य भारत में अपना कारोबार करती है.
भारत बदल रहा है. लगातार निर्माण हो रहे हैं. कहीं मकान, तो कहीं मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन रही हैं. कहीं मेट्रो ट्रेन की लाइन बिछ रही है तो कहीं सड़कों का जाल बुना जा रहा है. इस निर्माण में सीमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि आज सीमेंट उद्योग में तमाम नई-नई कंपनियां कूद पड़ी हैं. ऐसे में निवेशकों के पोर्टफोलियो में सीमेंट कंपनियों के स्टॉक एक मजबूत स्टॉक बन कर सामने आ रहे हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी सीमेंट कंपनी के स्टॉक के बारे में जो कम कीमत पर अच्छा रिटर्न दे रही है. इस कंपनी के स्टॉक को महज 200 रुपये के अंदर खरीदकर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं.
हाइडलबर्ग सीमेंट
हाइडलबर्ग सीमेंट जर्मन की एक कंपनी है. यह कंपनी दक्षिण और मध्य भारत में अपना कारोबार करती है. तिमाही नतीजों में कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता का 95 फीसदी इस्तेमाल किया है. साथ ही कंपनी ने आने वाले समय में अपनी कैपेसिटी को और बढ़ाने की बात कही है. इस काम पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खास बात ये है कि यह कंपनी अपनी कमाई से अपने कर्जों में कमी कर रही है. 50 फीसदी कर्ज में कमी दर्ज की गई है. कंपनी पर फिलहाल 79 करोड़ रुपये का कर्ज है. इससे कंपनी की बैलेंस शीट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.
खर्चे घटाएं और पोर्टफोलियो चमकाएं, ₹200 में खरीदें ये शानदार मुनाफे वाला शेयर...@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/ER1vT1X8IH
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2019
हाइडलबर्ग अब नए प्रोडेक्ट्स में भी अपनी पैठ बना रही है. नए प्रोडेक्ट्स में मुनाफा ज्यादा है. कंपनी के कुल कारोबार में नए प्रोडेक्ट्स की हिस्सेदारी 13 फीसदी की है.
मुनाफे में इजाफा
पिछले 5 सालों में कंपनी के मुनाफे में 5 गुना तक इजाफा हुआ है. साल 2016 में कंपनी को 39 करोड़ का मुनाफा हुआ था. साल 2017 में यह बढ़कर 76 करोड़, साल 2018 में 133 करोड़, साल 2019 में 221 करोड़ और इस साल 2020 में 331 करोड़ के मुनाफे का अनुमान जारी किया गया है.
एक्सपर्ट की राय
स्टॉक मार्केट के दिग्गजों में हाइडलबर्ग सीमेंट में निवेश की सलाह दी है. आनंद राठी सिक्योरिटिज ने 263 का टारगेट देते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है. एलारा कैपिटल ने 245 रुपये का टारगेट दिया है. इस कंपनी का स्टॉक इस समय 184 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
12:57 PM IST