सुबह-सुबह: लंबी रैली के बाद क्यों लुढ़के बाजार? कैसा है क्रूड ऑयल का हाल, पढ़ें शॉर्ट में
फेड चेयरमैन अभी भी ऊंची महंगाई को लेकर चिंतित हैं.. जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को एक बार फिर से ब्याज दरें और बढ़ाने की आशंका जताई है, जिसके बाद बाजारों में गिरावट आ गई.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
फेड चेयरमैन अभी भी ऊंची महंगाई को लेकर चिंतित हैं.. जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को एक बार फिर से ब्याज दरें और बढ़ाने की आशंका जताई है, जिसके बाद बाजारों में गिरावट आ गई. अमेरिकी बाजार दरें बढ़ने के डर से दिन के निचले स्तरों पर लुढ़क गए. डाओ 220 अंक गिरा तो नैस्डैक 9 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 130 अंक नीचे बंद हुआ. GIFT निफ्टी 90 अंकों की गिरावट के साथ 19400 के पास आया तो डाओ फ्यूचर्स सपाट दर्ज हुआ. निक्केई भी 250 अंक फिसल गया.
TRENDING NOW
2. बॉन्ड यील्ड फिर ऊपर
फेड चेयरमैन के बयान से अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 15 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 4.65 परसेंट पर पहुंच गई. डॉलर इंडेक्स बढ़कर 105.75 के ऊपर आया.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे कायम है. सोना हल्की बढ़त के सात 1960 डॉलर के ऊपर तो चांदी पौने तेईस डॉलर के पास सुस्त चल रहा है.
4. Q2 Results
मुनाफे में 80 परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ अरविंदो फार्मा ने दमदार नतीजे पेश किए. ZEEL और पीरामल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा तो मुथूट फाइनेंस और ABFRL ने निराश किया. आज निफ्टी की 5 कंपनियां कोल इंडिया, हिंडाल्को, ONGC, M&M और आयशर तिमाही नतीजे जारी करेंगी. वायदा बाजार में बायोकॉन, ग्लेनमार्क, HAL और SAIL समेत 8 नतीजों का इंतजार है.
5. ESAF IPO Listing
आज ESAF स्मॉल फाइनेंस की लिस्टिंग होगी इश्यू प्राइस 60 रुपए है.
08:30 AM IST