Stock Market Closing: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG Stocks की निकली हवा
Stock Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी बढ़त भी ली थी, लेकिन इसके बाद सेकेंड हाफ में अचानक से बाजार गिर गए. दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के बीच सारी बढ़त गंवाकर बाजार गिरावट पर बंद हुए.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट क्लोजिंग हुई. बाजार ने पहले हाफ में अच्छी तेजी दिखाई थी. सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी बढ़त भी ली थी, लेकिन इसके बाद सेकेंड हाफ में अचानक से बाजार गिर गए. दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के बीच सारी बढ़त गंवाकर बाजार गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 31 अंक गिरकर 24,981 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 167 अंक गिरकर 81,467 पर बंद और निफ्टी बैंक 14 अंक गिरकर 51,007 पर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज तेजी जारी रही. मिडकैप इंडेक्स 1% चढ़कर 59,120 के स्तर पर बंद हुआ और स्मॉलकैप में भी 1.4% की तेजी आई और इंडेक्स 18,880 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर Cipla, Trent, Tata Motors, State Bank of India में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. वहीं, ITC, Nestle , Reliance Ind और Hindustan Unilever टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
बाजार ओपनिंग में अच्छी तेजी के साथ खुले थे. वहीं, RBI MPC की ओर से Repo Rate को 6.5% की दर पर लगातार 10वीं बार स्थिर रखे जाने के बाद बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक समिति ने रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला किया है. इसके साथ कमिटी ने मॉनेटरी पॉलिसी पर अपना रुख न्यूट्रल कर दिया है. रुख न्यूट्रल करने पर MPC के सभी सदस्य सहमत थे. अब RBI का स्टांस 'withdrawal of accommodation' से बदलकर न्यूट्रल हो गया है.
TRENDING NOW
रुपया बिना बदलाव के 83.96/$ पर बंद हुआ है.
03:49 PM IST