200 रुपए से कम में खरीदें ये बैंकिंग शेयर, मिलेगा तड़गा रिटर्न हो जाएंगे मालामाल
डीसीबी बैंक (DCB Bank) एक प्राइवेट बैंक है. देशभर में इसकी 334 ब्रांच और 500 से अधिक एटीएम हैं.
शेयर मार्केट में डीसीबी बैंक का शेयर अच्छा ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीद कर चलने की सलाह दे रहे हैं.
शेयर मार्केट में डीसीबी बैंक का शेयर अच्छा ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीद कर चलने की सलाह दे रहे हैं.
डीसीबी बैंक (DCB Bank) एक प्राइवेट बैंक है. देशभर में इसकी 334 ब्रांच और 500 से अधिक एटीएम हैं. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है. शेयर मार्केट में डीसीबी बैंक का शेयर अच्छा ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीद कर चलने की सलाह दे रहे हैं.
तेजी के ट्रिगर प्वाइंट
दूसरी तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने डीसीबी बैंक में हिस्सेदारी 20 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी की. संस्थागत निवेशकों की पिछले साल हिस्सेदारी 15.66 फीसदी थी. इस तरह एक साल में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी में करीब 7.5 फीसदी की इजाफा हुआ है.
घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों का रुझान भी डीसीबी बैंक की तरफ काफी बढ़ा है. 24 फीसदी की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों (Foreign Portfolio Investment) के पास है.
TRENDING NOW
इस तरह घरेलू और इंटरनेशनल निवेशक डीसीबी बैंक में बड़ी हिस्सेदारी लिए हुए हैं. इसके अलावा 4-5 ऐसे अकाउंट हैं, जहां पर रिकवरी आना संभव है. ये रिकवरी आती है तो बैंक की आय में काफी इजाफा देखने को मिलेगा.
साथ ही बैंक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में जो काफी दिनों से दबाव बना हुआ था, वह कम होता दिखाई दे रहा है. उसकी वजह ये है कि अगले साल से अप्रैल में बीएस-6 नियम लागू होने जा रहा है. इससे पहले बीएस-4 की गाड़ियों में बिक्री में तेजी आएगी, जिसका सीधा फायदा बैंक को मिलेगा.
₹200 से कम कीमत में मिल रहा है ये बैंकिंग शेयर, करें खरीदारी दे सकते है तगड़ा रिटर्न@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @kunalsaraogi pic.twitter.com/vytVbv58H7
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2019
इन सबके अलावा कंपनी की जो रिटेल लोन बुक है, उसे बढ़ाने का टारगेट तय किया गया है. कंपनी का छोटे साइज वाले लोन की तरफ फोकस रहेगा.
खरीदारी की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट डीसीबी बैंक का स्टॉक (DCB Bank Share) अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. बैंक का स्टॉक इस समय 180 रुपये का आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 5 दिनों में यह 185 रुपये से टूटकर 180 पर आ गया है. इसलिए इस लेवल पर डीसीबी बैंक के स्टॉक की खरीदारी करके चलनी चाहिए.
03:18 PM IST