सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी भी साथ में कर रहा कदमताल
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को फिर तेजी के रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था.
सुबह सेंसेक्स 40,196.07 पर खुला. (Dna)
सुबह सेंसेक्स 40,196.07 पर खुला. (Dna)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को फिर तेजी के रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स दोपहर 1 बजे के करीब 40107 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो फ्लैट है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी 11,900 तक चढ़ा.
सुबह 9.39 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 67.19 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 40,196.24 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 13.50 अंकों यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,890.95 पर बना हुआ था.
इससे पहले सेंसेक्स 40,196.07 पर खुला और 40,283.30 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 40,129.20 रहा. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,129.05 पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी भी सुबह नौ बजे बढ़त के साथ 11,886.69 पर खुला और 11,914.30 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,868.95 रहा. पिछले सत्र में निफ्टी 11,877.45 पर बंद हुआ था.
गुरुवार को Yes बैंक के शेयरों ने सेंसेक्स को जबरदस्त बढ़त दिलाई. Yes बैंक के शेयरों में कारोबार के दौरान 16 फीसदी का उछाल देखा गया.
12:56 PM IST