डेढ़ हजार से ज्यादा प्वाइंट नीचे आ गया था सेंसेक्स, अंत में इन शेयरों ने संभाला बाजार को
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है. इसी धारणा के बीच भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocop Stock price), पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही. (Dna)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocop Stock price), पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही. (Dna)
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है. इसी धारणा के बीच भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई.
बीएसई (BSE) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में कारोबार के दौरान 1,653 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ. अंतत: यह 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई (NSE) का निफ्टी भी 230.25 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 8,967.05 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank Stock Price), इंडसइंड बैंक (Indusind bank Stock Price), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Stock Price), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Stock Price), एचडीएफसी (HDFC Stock Price), इंफोसिस (Infosys stock Price) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI Stock Price) में सर्वाधिक गिरावट रही. हालांकि, कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL Stock Price), हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocop Stock price), पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही.
TRENDING NOW
#mute
कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में सस्ते भाव पर निवेशकों की खरीदारी होने से शेयर बाजारों को तेजी मिली. हालांकि, शेयर बाजार इस तेजी को बचा नहीं सके और कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की आशंका में लुढ़क गये. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा. हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहा.
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार तीन प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे. इस बीच रुपया डॉलर की तुलना में मामूली तेजी के साथ 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.06 प्रतिशत गिरकर 29.73 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
05:13 PM IST