Fast Money: इंट्रा डे में ये हैं 20 धमाकेदार कॉल्स, इन शेयरों से हो सकती है शानदार कमाई
Share Market today: अगर आप भी लगाते हैं शेयर में पैसा तो आज आप HPCL, IOC, RBL, Bajaj Finance समेत कई शेयरों पर फोकस कर सकते हैं. मार्केट में आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपका मोटा मुनाफा भी करा सकते हैं.
आरबीएल बैंक में पिछले दो-तीन दिनों से बड़े फंड खरीदारी कर रहे हैं. (रॉयटर्स)
आरबीएल बैंक में पिछले दो-तीन दिनों से बड़े फंड खरीदारी कर रहे हैं. (रॉयटर्स)
Share Market today: घरेलू शेयर मार्केट में आज पॉजिटिव शुरुआत हुई है. निवेशक आज इंट्रा डे में कई शेयरों में अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी लगाते हैं शेयर में पैसा तो आज आप HPCL, IOC, RBL, Bajaj Finance समेत कई शेयरों पर फोकस कर सकते हैं. मार्केट में आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपका मोटा मुनाफा भी करा सकते हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर निकाले हैं जिनपर आपको फोकस करना है. इंट्रा डे में कुछ शेयर्स में पॉजिटिव सेंटीमेंट रहेगा और कुछ शेयर्स में निगेटिव भी रह सकता है.
संदीप के शेयर-
1. HPCL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 215 रुपए
स्टॉप लॉस- 206 रुपए
2. IOC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉप लॉस- 80.5 रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कारण - ब्रेंड क्रूड का भाव 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे फिसल गया है. इस लिहाज से इन शेयरों के लिए पॉजिटिव खबर है
3. Max Financial - खरीदें
टारगेट प्राइस- 470 रुपए
स्टॉपलॉस- 447 रुपए
4. SCI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 49 रुपए
स्टॉपलॉस- 44 रुपए
5. RBL BANK - खरीदें
टारगेट प्राइस- 123 रुपए
स्टॉपलॉस- 115 रुपए
कारण - आरबीएल बैंक में पिछले दो-तीन दिनों से बड़े फंड खरीदारी कर रहे हैं. इससे शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है.
6. AMBUJA CEMENT - खरीदें
टारगेट प्राइस- 180 रुपए
स्टॉपलॉस- 170 रुपए
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 28, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/xlCoXaCdJA
7. Bajaj Finance - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2100 रुपए
स्टॉपलॉस- 2025 रुपए
8. ADANI POWER Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 29.5रुपए
स्टॉपलॉस- 31.4 रुपए
9. ONGC Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 66 रुपए
स्टॉप लॉस- 69 रुपए
10. OIL India Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 83 रुपए
स्टॉपलॉस- 87.2 रुपए
कुशल के शेयर्स -
1. BALKRISHNA IND - खरीदें
टारगेट प्राइस- 932 रुपए
स्टॉप लॉस- 870 रुपए
2. APOLLO TYRES- खरीदें
टारगेट प्राइस- 93 रुपए
स्टॉप लॉस- 85 रुपए
कारण- अमेरिका और यूरोप में कोरानावायरस मामलों में जो गिरावट हमें देखने को मिल रही है और साथ ही लॉडाउन लिफ्ट होने की बात हो रही है और कच्चे तेल के दाम में जो गिरावट हो रहा है उस लिहाज से BALKRISHNA IND और APOLLO TYRES में खरीदारी करने की सलाह है.
3. MOTHERSON SUMI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉप लॉस- 72 रुपए
4. BHARAT FORGE - खरीदें
टारगेट प्राइस- 278 रुपए
स्टॉप लॉस- 262 रुपए
5. DLF - खरीदें
टारगेट प्राइस- 137 रुपए
स्टॉप लॉस- 127 रुपए
6. HIEDELBERG CEMENT - खरीदें
टारगेट प्राइस- 164 रुपए
स्टॉप लॉस- 153 रुपए
7. JK Lakshmi Cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 206 रुपए
स्टॉप लॉस- 192 रुपए
8. HCL TECH - खरीदें
टारगेट प्राइस- 496 रुपए
स्टॉप लॉस- 470 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. HEXAWARE - खरीदें
टारगेट प्राइस- 297 रुपए
स्टॉप लॉस- 278 रुपए
कारण - अमेरिका और यूरोप में कोरानावायरस मामलों में जो राहत की खबर है, इस वजह से HCL TECH और HEXAWARE से उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसे खरीदारी कर के चल सकते हैं.
10. FEDRAL BANK - खरीदें
टारगेट प्राइस- 46 रुपए
स्टॉप लॉस- 42 रुपए.
10:27 AM IST