शेयर बाजार को नहीं रास आई यह खबर, Trading में 400 अंक का लगाया गोता
मूडीज की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली के भारी दबाव से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक लुढ़ककर 41,000 से नीचे आ गया और निफ्टी भी 12,000 के नीचे बना हुआ था.
निफ्टी करीब 67 प्वाइंट गिरकर 12,045 पर बंद हुआ. (Dna)
निफ्टी करीब 67 प्वाइंट गिरकर 12,045 पर बंद हुआ. (Dna)
मूडीज की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली के भारी दबाव से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक लुढ़ककर 41,000 से नीचे आ गया और निफ्टी भी 12,000 के नीचे बना हुआ था. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 270 अंक टूटा और निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. सेंसेक्स करीब 202 अंकों के नुकसान के साथ 41,055 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 67 प्वाइंट गिरकर 12,045 पर बंद हुआ.
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेंस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है. विदेशी बाजार से भी कमजोर संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार पर विकवाली का दबाव बना हुआ था.
सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 264.07 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.62 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 82.55 अंकों से नीचे आकर 11,963.25 पर कारोबार कर रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला ,लेकिन बाद में विकवाली के दबाव में 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 40,785.12 पर आ गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले नरमी के साथ 12,028.25 पर खुला और 12,030.75 तक उछला, लेकिन बाद में 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 11,954.35 पर आ गया.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वर्ष 2019 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर के अपने अनुमान में सोमवार को 60 आधार अंकों की कटौती करके इसे पांच फीसदी जबकि 2020 के लिए 120 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.4 फीसदी कर दिया.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली रही. तेल-गैस, फार्मा, पावर सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे. सेंसेक्स में शामिल 19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए जबकि 11 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख दिखा. सेंसेक्स में शामिल ONGC, Sun Pharma, NTPC, Bajaj Auto और HDFC के शेयर गिरकर बंद हुए. Titan, Nestle, TCS, Kotak Bank और Tata Steel के शेयर में उछाल का रुख देखा गया.
04:29 PM IST