Asian Paints समेत ये 3 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल बनी हुई है. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि कहां निवेश करना चाहिए.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल बनी हुई है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल बनी हुई है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल बनी हुई है. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि कहां निवेश करना चाहिए. ऐसे में निवश करते समय खास सावधानी रखना जरूरी है. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश '10 की कमाई' में एक्सपर्टस ने ये खास शेयर्स चुने हैं, जहां पर अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.
पॉली मेडिक्योर से अच्छे रिटर्न की उम्मीद
ट्रेडस्विफ्ट के एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure Ltd) में खरीदारी से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. उनके मुताबिक कोरोनावायरस के कारण इस समय लैबोरेट्रीज का कारोबार काफी बढ़ गया है. लोग डायग्नोसिस के लिए पैथ लैब के चक्कर काट रहे हैं. इस वक्त पॉली मेडीक्योर (Poly Medicure Limited) का स्टॉक निवेश के लिहाज से अच्छा रहेगा. इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं जो ऐसे कारोबार से जुड़ी हैं. उनमें पॉली मेडिक्योर बेस्ट कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पॉली मेडिक्योर का एक प्लांट जयपुर में है और करीब 6 प्लांट देशभर में हैं. कंपनी के शेयर 350 रुपए तक का हाइक बना चुके हैं. फिलहाल ये 240 से 250 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. स्टॉक में अच्छा करेक्शन आ चुका है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन रहा है. नेट प्रॉफिट बेहतर हुआ है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपए रहा है, जो अब तक सबसे अच्छा आंकड़ा है. पिछले 3 साल से सेल्स ग्रोथ 15% रही है. नेट प्रॉफिट ग्रोथ करीब 12-13% के लगभग है. ऑपरेटिव प्रॉफिट मार्जिन 25% है. रिटर्न ऑन कैपिटल इमपलोईड करीब 23% है. इस स्टॉक में कंडिशनल बाइंग कर सकते हैं. पॉली मेडीक्योर का टारगेट प्राइस 288 रुपये और SL (स्टॉप लॉस) 210 रुपये लेकर चलें. 220-230 रुपये के बीच में खरीदारी करें, ट्रेडर्स 260 रुपये के ऊपर खरीदारी करें.
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
आनंद राठी ग्रुप के AVP जय ठक्कर ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) में बिकवाली की राय दी है. उनके मुताबिक काफी समय के बाद इस स्टॉक में करेक्शन आया है. दो-तीन दिन में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है. चार्टस पर देखें तो ब्रिज पैटर्न के ब्रेकडाउन के बाद एशियन पेंट्स में एक sell off देखने को मिल रहा है. लोअर बॉटम्स अभी कनफर्म हुए है. 1500 रुपये का नेक्स्ट सपोर्ट लेवल बनकर आ रहा है. शेयर का CMP 1650 रुपये है. करीब 10% का डाउन साइड रिस्क AsianPaints में देखने को मिल रहा है. SL 1702 रुपये का रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यूनाइटेड स्पिरिट्स (Mcdowell United Spirits)
मार्केट एनालिस्ट श्रीकांत चौहान के मुताबिक Mcdowell United Spirits के शेयरों में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसका CMP 518.25 रुपए चल रहा है. श्रीकांत ने 510 रुपए का SL दिया है. साथ ही टार्गेट 540 रुपए का दिया है.
04:31 PM IST