शेयर बाजार में लौटी रौनक, मार्च में पहली बार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को 7 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भरोसा दिलाया है कि वह जानलेवा कोरोना वायरस (CoronaVirus) के इकोनॉमिक एफेक्ट को थामने के लिए जल्द कदम उठाएगा.
RBI के बयान से शेयर बाजारों में गिरावट थम गई. (Dna)
RBI के बयान से शेयर बाजारों में गिरावट थम गई. (Dna)
शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को 7 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भरोसा दिलाया है कि वह जानलेवा कोरोना वायरस (CoronaVirus) के इकोनॉमिक एफेक्ट को थामने के लिए जल्द कदम उठाएगा. इससे शेयर बाजारों में गिरावट थम गई.
बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार (Bse) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 479.68 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,623.70 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ में रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 170.55 अंक या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,303.30 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा (Sunpharma Stock Price) का शेयर 6.64 प्रतिशत चढ़ गया. सरकार ने स्थानीय स्तर पर आपूर्ति बेहतर करने के लिए 26 तरह की दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
टाटा स्टील (Tata Steel Stocks Price), ओएनजीसी (Ongc Stocks Price), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (Powergrid Stock Price), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर भी लाभ में रहे.
दूसरी ओर आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में गिरावट आई. रिजर्व बैंक ने दिन में कहा कि वह वैश्विक के अलावा जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से बनी घरेलू स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह वित्तीय बाजारों में सुगमता से कामकाज को सुनिश्चित करने को आवश्यक कदम उठाने को तैयार है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कि केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने वैश्विक स्तर पर वायरस के आर्थिक प्रभावों से निपटने को नीतिगत उपायों की घोषणा की है. इससे बाजार का रुख सकारात्मक बना रहा.
मेटल और Pharma कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. मजबूत डॉलर की वजह से आईटी शेयर भी लाभ में रहे. दुनिया भर के देश वायरस को लेकर ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं. इससे दीर्घावधि में वायरस के आर्थिक प्रभाव की आशंका कम हुई है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.75 प्रतिशत तक का लाभ रहा. बीएसई में 1,234 शेयर लाभ में रहे, 1,165 में नुकसान रहा. 157 शेयरों की कीमतें स्थिर रहीं. चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे.
वहीं हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नीचे आए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार दो प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53.42 डॉलर प्रति बैरल पर था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 47 पैसे टूटकर 73.23 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया.
06:18 PM IST