बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 600 प्वॉइंट से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10,250 के करीब
ग्लोबल बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू बाजार में भारी गिरावट का रुक है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
ग्लोबल बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू बाजार में लगातार गिरावट गहरा रही है. शुरुआती कारोबार में 400 अंक की गिरावट के बाद सेंसेक्स अब 600 अंक से ज्यादा फिसल चुका है. वहीं, निफ्टी भी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 610 अंक यानि 1.75 फीसदी गिरकर 34,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 194.95.60 अंक यानि 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 10,258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी लुढ़का है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,056 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
#MarketUpdate | बाज़ार दिन के निचले स्तर पर, #Sensex में करीब 500 अंकों की गिरावट, #Nifty 10,300 के नीचे फिसला, #BankNifty भी करीब 170 अंक टूटा। pic.twitter.com/jmoU0JNSOt
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2018
आईटी-ऑटो में गिरावट
बाजार की गिरावट सबसे बड़ा हाथ आईटी शेयरों का रहा. वहीं, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. वहीं, फार्मा, मीडिया, PSU बैंक और पावर इंडेंक्स में खरीदारी नजर आ रही है.
TRENDING NOW
दिग्गजों ने गिराया बाजार
बाजार की गिरावट में दिग्गजों का हाथ रहा. रिलायंस 6 फीसदी तक टुट गया. वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HCL टेक, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी 5.8-3.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, भारती इंफ्रा, गेल, बजाज फिनसर्व, HPCL और सन फार्मा में 2.9-1.7 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है.
#ZBizView | #Nifty #BankNifty पर आज किस लेवल पर करें ट्रेड, जानिए @AnilSinghviZEE से। pic.twitter.com/lEIdWkmom0
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2018
02:05 PM IST