जोरदार उछाल के बाद 200 रुपये टूटा सोना, बाजार की भी कमजोर शुरूआत
बुधवार को निफ्टी 11,760 के स्तर पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 39092 के अंक पर खुला.
मंगलवार को सेंसेक्स 311.98 अंकों की तेजी के साथ 39,434.94 पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को सेंसेक्स 311.98 अंकों की तेजी के साथ 39,434.94 पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को सोना में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना 34647 के स्तर पर चला गया. सोने में यह तेजी लंबे समय बाद देखने को मिली थी. लेकिन यह तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिकी. एक दिन बाद ही बुधवार को सोना में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह पीली धातु एमसीएक्स में 0.65 फीसदी गिरकर 34,331 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई. चांदी भी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 37,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
उधर, शेयर मार्केट की बात करें तो यहां भी सुस्ती देखने को मिली. एक दिन पहले उछाल के साथ बंद हुआ बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,760 के स्तर पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 39092 के अंक पर खुला. हालांकि यह कुछ देर बाद ही अच्छी खरीदारी के चलते 39,581 अंक पर चढ़ गया.
TRENDING NOW
बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 311.98 अंकों की तेजी के साथ 39,434.94 पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.98 अंकों की मामूली तेजी के साथ 39,131.94 पर खुला और 311.98 अंकों या 0.80 फीसदी तेजी के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,490.64 के ऊपरी स्तर और 38,946.04 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही. एनटीपीसी (2.51 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.49 फीसदी), टाटा स्टील (2.36 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (1.70 फीसदी), एशियन पेंट (0.96 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.73 फीसदी), टेकएम (0.60 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.42 फीसदी).
10:55 AM IST