छुट्टी के माहौल में बाजार, सेंसेक्स 464 प्वॉइंट टूटा, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद
सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक नीचे और निफ्टी 200 प्वॉइंट नीचे फिसला था.
बाजार में भी छुट्टी का माहौल है. निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे हैं. बाजार में गिरावट लगातार गहराती जा रही है. शुक्रवार को भी बाजार में पूरे दिन कमजोर कारोबार हुआ. शुरुआती 400 अंक टूटने के बाद बाजार संभल नहीं सका. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक नीचे और निफ्टी 200 प्वॉइंट नीचे फिसला था. अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464 अंक गिरकर 34315.63 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक की गिरावट के साथ 10,303 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलैकप में रहा दबाव
बाजार की गिरावट में दिनभर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी लुढ़का है. वहीं, बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25,086 के स्तर पर बंद हुआ.
#MarketAtClose | भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाज़ार, #Sensex करीब 464 प्वाइंट गिरकर 34,316 पर, #Nifty 150 अंक, #BankNifty 103 प्वाइंट गिरकर हुए बंद। pic.twitter.com/rD6fEgmS9e
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2018
आईटी-मीडिया-ऑटो शेयरों की जमकर पिटाई
आईटी, मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला. इंडियाबुल्स हाउसिंग, HCL टेक, यस बैंक, RIL, HDFC, हीरो मोटो और इंफोसिस में 16.5-3.1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, HPCL, सन फार्मा, वेदांता, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC, अदानी पोर्ट्स और HUL में 4-1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
TRENDING NOW
18 फीसदी तक टूटे मिडकैप शेयर
मिडकैप शेयरों में PNB हाउसिंग, इंडिया इंफोलाइन, DHFL, एयू स्मॉल फाइनेंस और एडेलवाइस 18.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, रिलायंस इंफ्रा, MRPL, बायोकॉन, फेडरल बैंक और व्हर्लपूल में 4.7-2.9 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
04:53 PM IST