शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 732 प्वॉइंट चढ़ा, निफ्टी भी करीब 250 अंक चढ़कर बंद
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई. हफ्ते भर बड़ी गिरावट की रैली के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 732 अंक चढ़कर बंद हुआ.
शुक्रवार को बाजार में लौटी रौनक.
शुक्रवार को बाजार में लौटी रौनक.
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई. हफ्ते भर बड़ी गिरावट की रैली के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 732 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी करीब 250 अंकों की तेजी देखने को मिली. शुरुआत से ही आज बाजार ने अच्छी रैली दिखाई और दिनभर ऊपरी स्तरों पर बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,808.4 तक हाई बनाया. वहीं, निफ्टी ने 10,492.5 के ऊपरी स्तर को छुआ. अंत में सेंसेक्स 732 अंक यानि 2.2 फीसदी की तेजी के साथ 34,733 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 238 अंक यानि 2.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,472.5 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप में दिखी जोरदार खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी उछलकर 25,400 के करीब बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो-FMCG शेयरों में दिखी खरीदारी
आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर, ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. वहीं, आईटी शेयरों में आज दबाव नजर आया. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
दिग्गजों में लौटी रौनक
दिग्गज शेयरों में आज रौनक देखने को मिली. आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HPCL, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया और बजाज ऑटो में 7 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. हालांकि, TCS, HCL टेक, डॉ रेड्डीज और टेक महिंद्रा 3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.
मिडैकप ने भरा जोश
मिडकैप शेयरों में टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, अदानी पावर, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस पावर 10.5-8.3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. वहीं, राजेश एक्सपोर्ट्स, बेयर क्रॉप, एम्फैसिस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और टोरेंट फार्मा 4.4-1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
04:04 PM IST