औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 प्वॉइंट टूटा, निफ्टी 10100 के करीब
दिवाली से पहले बाजार में उठापटक देखने को मिल रही है. बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़ते के साथ खुले, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से करीब 370 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से करीब 370 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
दिवाली से पहले बाजार में उठापटक देखने को मिल रही है. बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़ते के साथ खुले, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 71.96 अंक की तेजी के साथ 33,963.09 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 11.15 अंकी की मजबूती के साथ 10,209.55 पर खुला. लेकिन, चंद मिनटों यह तेजी हवा हो गई और सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से करीब 370 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी भी 10150 के नीचे फिसल गया.
इन शेयरों में दिखी गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टॉप 10 गिरावट वाले शेयरों में कोल इंडिया (4.13%), टाटा स्टील (1.80%), पावर ग्रिड (0.94%), टाटा मोटर्स DVR (0.83%), HDFC बैंक (0.72%), NTPC (0.69%), अडानी पोर्ट्स (0.63%), L&T (0.45%), ICICI बैंक (0.39%) और कोटक महिंद्रा बैंक (0.26%) शामिल रहे. वहीं, निफ्टी पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, उनमें डॉ. रेड्डीज 5.77%, कोल इंडिया 4.13%, जी मीडिया 2%, टाटा स्टील 1.68%, अडानी पोर्ट्स 1.05%, इन्फ्राटेल 1.03%, हिंडाल्को 1%, HDFC बैंक 0.69%, L&T 0.65% और पावर ग्रिड 0.59% तक टूट गए.
300 प्वॉइंट टूटा सेंसेक्स
इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी FMCG, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी प्राइवेट बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 300 प्वॉइंट की गिरावट के साथ 33590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 87 अंक गिरकर 10110 के स्तर पर है.
TRENDING NOW
PSU बैंकों में खरीदारी
पीएसयू बैंक, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. हालांकि, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 24,782 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली दिख रही है.
दिग्गजों में भी गिरावट
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंफोसिस, HPCL, HDFC, ONGC और RIL 3.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एलएंडटी 5.9-0.7 फीसदी तक गिरे हैं.
10:25 AM IST