कॉर्पोरेट टैक्स घटने से सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी मजबूती, निवेशकों में ज़बरदस्त उत्साह
Stock Market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 807.95 अंकों यानी 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ 38,822.57 पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह ट्रेडिंग का रुझान काफी मजबूत रहा. (रॉयटर्स)
घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह ट्रेडिंग का रुझान काफी मजबूत रहा. (रॉयटर्स)
सरकार के हाल में लिए गए कड़े फैसले का शेयर मार्केट पर जबरदस्त असर देखने को मिला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पिछले शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स में की गई कटौती के अनाउंसमेंट और दूसरे उपायों से घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह ट्रेडिंग का रुझान काफी मजबूत रहा और मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 2 प्रतिशत से भी अधिक की जबरदस्त तेजी आई.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 807.95 अंकों यानी 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ 38,822.57 पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 238.20 अंकों यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ.
बीएसई का मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 145.92 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 14,265.99 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 127.68 अंकों यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 13,331.93 पर बंद हुआ. सरकार के फैसले के बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 1,075.41 अंकों यानी 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 329.20 अंकों यानी 2.92 फीसदी की तेजी के साथ 11,603.40 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा लेकिन सेंसेक्स मामूली 7.11 अंकों की बढ़त के साथ 39,097 पर बंद हुआ और निफ्टी में 12 अंकों यानी 0.10 फीसदी फिसल कर 11,588.20 पर बंद हुआ. विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और बिकवाली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंकों यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 38,593.52 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 148 अंकों यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगले दिन गुरुवार को फिर बाजार में लिवाली लौटी और कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट और विदेशी संकेत सकारात्मक मिलने से सेंसेक्स 396.22 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 38,989.74 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 133.10 अंक यानी 1.22 फीसदी चढ़कर 11,573.30 पर बंद हुआ.
हालांकि आखिरी सत्र में शुक्रवार को विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स 167.17 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 38,822.57 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 58.80 अंकों यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ.
07:51 PM IST