शेयर बाजार में इस सप्ताह होगा भारी उतार-चढ़ाव, प्रमुख आंकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stock Market: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल समेत सप्ताह के दौरान ऑटो कंपनियों की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़ों का भी असर देखने को मिलेगा.
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है.(रॉयटर्स)
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है.(रॉयटर्स)
शेयर बाजार में 2 दिसंबर से शुरू होने वाला सप्ताह काफी अहम है. इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा है. निवेशक इस समीक्षा में आरबीआई की तरफ से की गई घोषणाओं पर नजर रखेंगे. इसी सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़े भी आने हैं. शेयर बाजार पर इनका असर देखने को मिलेगा. शेयर बाजार पर दूसरी तिमाही में जीडीपी के आंकड़ों का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल समेत सप्ताह के दौरान ऑटो कंपनियों की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़ों का भी असर देखने को मिलेगा.
बता दें, कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है. इसे बैठक के नतीजों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी. आरबीआई इस मीटिंग में प्रमुख ब्याज दर में फिर कटौती को लेकर फैसला ले सकता है. वहीं, देश की प्रमुख ऑटो कंपनियां नवंबर की अपनी बिक्री के आंकड़े इस सप्ताह जारी करेंगी. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के नवंबर महीने के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे जबकि नवंबर महीने के लिए मार्किट सर्विसेस पीएमआई (PMI) के आंकड़े बुधवार को आएंगे. इस पर बाजार की नजर होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, संसद (Parliament) के चालू शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाले फैसलों और दूसरी राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की निगाहें होंगी. संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा. उधर, अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाले डेवलपमेंट का भी शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा.
05:53 PM IST