शेयर बाजार पर बना रहेगा कोरोना का कहर, घरेलू कारकों पर भी रहेगी बाजार की नजर
भारतीय शेयर बाजार (Share market) में बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद भले ही थोड़ी रिकवरी देखने को मिले, लेकिन कोरोना (coronavirus) का कहर बरकरार रह सकता है. इसके अलावा, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और देश के ताजा घटनाक्रमों का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा.
प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी शेयर बाजार की नजर. (फाइल फोटो)
प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी शेयर बाजार की नजर. (फाइल फोटो)
भारतीय शेयर बाजार (Share market) में बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद भले ही थोड़ी रिकवरी देखने को मिले, लेकिन कोरोना (coronavirus) का कहर बरकरार रह सकता है. इसके अलावा, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और देश के ताजा घटनाक्रमों का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा. जानकारों की माने तो विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार को दिशा मिलेगी.
7 फीसदी तक टूटे इंडेक्स
चीन के बाद दक्षिण कोरिया व अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर बरपाने के कारण वैश्विक बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद की यह सबसे बड़ी गिरावट है, जिसके प्रभाव में भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का हावी रही. इसके अलावा सेंसेक्स और निफ्टी में करीब सात फीसदी की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई.
जारी किए GDP के आंकड़े
वहीं, पिछले सप्ताह के आखिर में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए गए जिसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि बीते छह साल में सबसे निचला स्तर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो कंपनियां जारी करेंगे बिक्री आंकड़े
इस सप्ताह कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी जारी होंगे, जिस पर बाजार की नजर होगी. साथ ही, देश की राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर संसद का सत्र हंगामेदार रह सकता है.
बाजार में आएगा SBI कार्ड्स का आईपीओ
इसके अलावा एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ सोमवार को खुलने जा रहा है और आईपीओ की बिक्री पांच मार्च को बंद होगी. इसके अलावा सप्ताह के आरंभ में सोमवार को देश के मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के फरवरी महीने के आंकड़े जारी होंगे जबकि मार्किट सर्विसेज पीएमआई के फरवरी महीने के आंकड़े बुधवार को जारी होने हो सकते हैं.
जारी होंगे पीएमआई के आंकड़े
चीन में फरवरी महीने के कैक्सिन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे. इसके अलावा इसी दिन अमेरिका और यूरोप में भी मार्किट मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई के फरवरी महीने के आंकड़े जारी होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आंकड़ों से मिलेगी बाजार को चाल
इन आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी, लेकिन जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप का असर फिलहाल बना रहेगा. बता दें कि चीन के बाद दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया है जबकि दुनिया के करीब 56 देशों में इससे पीड़ित मरीज पाए गए हैं.
11:54 AM IST