दिसंबर के पहले दिन बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें अगले हफ्ते Nifty कहां तक पहुंच सकता है
Share Market Outlook: दिसंबर के पहले दिन निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. जानिए अगले हफ्ते बाजार में यह तेजी कहां तक जा सकती है और Nifty का अगला टारगेट क्या है.
Share Market Outlook: शेयर बाजार में 5 हफ्तों से तेजी जारी है. इस हफ्ते बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी में 2.4 फीसदी की तेजी रही और यह 20267 अंकों पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने 20291 अंकों का नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया. बीते हफ्ते मिडकैप में करीब 3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही. Axis Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 9.5% की तेजी रही. IndusInd Bank टॉप लूजर रहा और इसमें 1% की गिरावट रही.
बाजार में रैली के प्रमुख कारण क्या हैं?
FII यानी विदेशी निवेशकों की वापसी दिख रही है. इस हफ्ते नेट आधार पर एफआईआई ने 16707 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने 2905 करोड़ रुपए की खरीदारी की. अमेरिका और भारत में GDP का डेटा अनुमान से बेहतर रहा. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखा जा रहा. ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है. Crude Oil में गिरावट है. विदेशी निवेशकों की वापसी हो रही है. ये तमाम फैक्टर्स बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट और मोमेंटम बनाकर रखे हैं. 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. अगले हफ्ते बाजार पर इसका असर दिख सकता है.
20700 तक पहुंच सकता है Nifty
बाजार के आउटलुक को लेकर SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि निफ्टी ने टेक्निकल आधार पर बुलिश कैंडिल बनाया है. सभी इंडिकेटर्स बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं. ऐसे में बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटेजी पर बढ़ना चाहिए. निफ्टी आने वाले दिनों में 20500 फिर 20700 के स्तर तक पहुंच सकता है. गिरावट की स्थिति में 20050-20000 पर सपोर्ट रहेगा.
निफ्टी के लिए 20140 पर इमीडिएट सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, रीटेल रिसर्च, ने कहा कि ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. ट्रेंड बुलिश नजर आ रहा है. इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 20400-20500 के स्तर पर अवरोध है. 20000 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है. निफ्टी अब 20510 की तरफ आगे बढ़ेगा. इमीडिएट आधार पर 20140 पर सपोर्ट रहेगा.
20350 का स्तर निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण
SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि दिसंबर के पहले दिन निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया. ट्रेंड अभी भी बुलिश है. अगर निफ्टी 20350 का स्तर पार करता है तो यह तेजी आने हफ्तो में 20550-20620 तक जा सकती है. Bank Nifty के लिए 44200 पर मजबूत सपोर्ट है. इस हफ्ते यह 44814 पर बंद हुआ. अगर यह 45100 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो नई रैली की शुरुआत होगी. 45600 पर इमीडिएट अवरोध है.
10:48 AM IST