सर्जिकल स्ट्राइक से निवेशकों का भरोसा लौटा, तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 78.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.15 पर कारोबार करते देखे गए.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर था. (फोटो : PTI)
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर था. (फोटो : PTI)
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 299.67 अंकों की तेजी के साथ 36,273.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 78.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.15 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला.
हालांकि मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 239.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,973.71 पर और निफ्टी 44.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 237.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,975.75 पर खुला और 239.67 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,172.52 के ऊपरी स्तर और 35,714.16 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही. टाटा मोटर्स (4.07 फीसदी), कोल इंडिया (2.82 फीसदी), टीसीएस (2.39 फीसदी), टाटा मोटर्स लिमिटेड डीवीआर (1.23 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचसीएल टेक (2.26 फीसदी), एचडीएफसी (2.18 फीसदी),आईसीआईसीआई बैंक (2.08 फीसदी), इंफोसिस (1.75 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (1.44 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 37.89 अंकों की गिरावट के साथ 14,192.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 67.74 अंकों की गिरावट के साथ 13,550.26 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,775.30 पर खुला और 44.80 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 10,835.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,888.75 के ऊपरी और 10,729.30 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही. ऑटो (0.32 फीसदी) तेल एवं गैस ( 0.18 फीसदी), यूटीलिटीज (0.12 फीसदी),धातुएं (0.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (1.63 फीसदी), वित्त (0.95 फीसदी), बैंकिंग (0.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.47 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,141 शेयरों में तेजी और 1,699 में गिरावट रही.
10:50 AM IST