दशहरे से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक, 431 अंक ऊपर खुला
निफ्टी भी लगभग 158.30 अंकों की बढ़त के साथ खुला
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 431.23 अंकों की मजबूती के साथ 34,432.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 158.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,392.95 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की मजबूती के साथ 34,291.92 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.55 पर खुला.
गुरुवार को सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था और निफ्टी भी 10,300 अंक से नीचे चला गया. विदेशी कोष की लगातार निकासी ने भी निवेशकों को चिंता में डाल दिया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत में 1,000 अंक से ज्यादा की गिरावट आई.
34,000 अंक के स्तर से नीचे जाकर यह 33,723.53 अंक के स्तर को छू गया था. बाद में थोड़ा संभला और 34,325.09 अंक तक आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.74 अंक यानी 2.19 प्रतिशत गिरकर 34,001.15 अंक पर बंद हुआ. 11 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 461.42 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
09:52 AM IST