ज़बरदस्त रिकवरी ने इस हफ्ते Share Market को किया मजबूत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
share market: घरेलू और विदेशी कारकों से इस सप्ताह लगातार चार सत्रों की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक में तकरीबन तीन फीसदी की जोरदार साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई.
देश के विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलने से बाजार को सपोर्ट मिला. (रॉयटर्स)
देश के विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलने से बाजार को सपोर्ट मिला. (रॉयटर्स)
share market: बजट के बाद इस सप्ताह शेयर बाजार (share narket) में जबरदस्त रिकवरी आई, जिसके कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (sensex) और निफ्टी (nifty) में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. पिछले सप्ताह को संसद में आम बजट 2020-21 पेश होने के तत्काल बाद बाजार की प्रतिक्रिया निराशाजनक रही, जिसके कारण शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई, लेकिन घरेलू और विदेशी कारकों से इस सप्ताह लगातार चार सत्रों की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक में तकरीबन तीन फीसदी की जोरदार साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 418.36 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 41,141.85 पर बंद हुए. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 136.25 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 12,098.35 पर ठहरा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 442.70 अंकों यानी 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,904.71 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 172.37 अंकों यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 14,840.33 पर बंद हुआ.
गिरावट पर लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स शनिवार के विशेष सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 136.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 39,872.31 पर रुका जबकि निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 11,707.90 पर ठहरा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले सत्र में मंगलवार को उत्साहवर्धक घरेलू और विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में दो फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी तेजी आई. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 917.07 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 271.75 अंक यानी 2.32 फीसदी चढ़कर 11,979.65 पर विराम लिया.
देश के विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलने से बाजार को सपोर्ट मिला. जनवरी में आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) बीते महीने के 52.7 से बढ़कर 55.3 फीसदी हो गया जोकि आठ साल का सबसे ऊंचा स्तर है. घरेलू शेयर बाजार में तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 353.28 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ और निफ्टी 110.60 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 12,090.25 पर रुका.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 163.37 अंकों यानी 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 41,306.03 पर बंद हुआ और निफ्टी 44.50 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 12,133.065 पर ठहरा. हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लगातार चार सत्रों की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 164.18 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 51.55 अंकों यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 12,086.40 पर ठहरा.
07:09 PM IST