सुबह-सुबह: खबरें जो सुर्खियों में हैं...
ग्लोबल मार्केट्स से लेकर घरेलू बाजार तक और ऐसी खबरों का बुलेटिन जो सुर्खियों में है, पढ़िए "सुबह-सुबह" में Zee Business पर.
)
सोमवार को बाजार खुलने से पहले कुछ अहम खबरें हैं, जो आपको पता होनी चाहिए. ग्लोबल मार्केट्स से लेकर घरेलू बाजार तक और ऐसी खबरों का बुलेटिन जो सुर्खियों में है, पढ़िए "सुबह-सुबह" में Zee Business पर.
1. बाजार में कमजोरी बरकरार
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगातार दिन चौथे कमजोरी के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. डाओ 106 अंक गिरा तो नैस्डैक दिन की ऊंचाई से 150 अंक फिसलकर 12 अंक नीचे बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 30 अंकों की नरमी के साथ 19675 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 35 अंक ऊपर पहुंचा था. निक्केई में 150 अंकों की तेजी आई.
TRENDING NOW
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे हैं. इससे पहले भारतीय बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. देखें Share Market Live Update
2. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल लगातार चार दिनों से जारी नरमी के साथ 93 डॉलर के नीचे फिसला है. सोना 1925 डॉलर पर तो चांदी 24 डॉलर के नीचे सपाट है.
3. डेल्टा कॉर्प पर एक्शन
कसीनो ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को करीब 17,000 करोड़ रुपए के GST बकाए का नोटिस मिला है. कंपनी का कहना है कि टैक्स डिमांड अनुचित है और वो इस नोटिस को कोर्ट में चुनौती देगी. बीते हफ्ते यह शेयर 175.40 रुपए पर बंद हुआ. जुलाई में GST काउंसिल ने गेमिंग पर 28 फीसदी का टैक्स लगाया. उस बाद से ही कंपनी संकट के दौर से गुजर रही है.
4. IPO Update
आज से JSW इंफ्रा और Updater सर्विसेज के IPO खुलेंगे.
5. Zee Business की उपलब्धि
आपके चहेते चैनल जी बिज़नेस को कमोडिटी ब्रोकर्स के सबसे बड़े संगठन CPAI ने Largest बिज़नेस चैनल के अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
6. IND vs AUS
इंदौर वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया. तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. वहीं एशियन गेम्स में आज गोल्ड मेडल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका से मुकाबला होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:29 AM IST