बाजार के 4 एक्सपर्ट के 5 सॉलिड शेयर, कोरोना वायरस के टाइम पर भी देंगे कमाने का मौका
कोविड-19 महामारी के चलते मैडिकल सेक्टर की डिमांड काफी बढ़ी है, जिसके चलते इन दिनों फार्मा कंपनी के शेयर अच्छा ट्रेड कर रहे हैं.
कोविड-19 महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. अरविंदो फार्मा उन्हीं स्टॉक्स में से एक है.
कोविड-19 महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. अरविंदो फार्मा उन्हीं स्टॉक्स में से एक है.
कोरोनावायरस से हुए लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में भारी उठापटक जारी है. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है.
कोविड-19 महामारी के चलते मेडिकल सेक्टर की डिमांड काफी बढ़ी है, जिसके चलते इन दिनों फार्मा कंपनी के शेयर अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट अपने निवेशकों को फार्मा कंपनियों के स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
मार्केट एक्सपर्ट्स आपके लिए ऐसे ही 10 ऐसे चुने हुए शेयर लाए हैं जो आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संदीप जैन की पहली पसंद
Huhtamaki PPL- (209 रुपये वर्तमान में)
टारगेट- 250 रुपये
Huhtamaki PPL कंपनी तमाम नामी एफएमसीजी कंपनियों के सामान की पैकेजिंग करती है. इसका पुराना नाम पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड था. हुतामाकी पीपीएल कंपनी का स्टॉक इस समय 209 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 305 के लेवल से यह स्टॉक इस समय नीचे आया हुआ है.
10 की कमाई के लिए आज कौन सा शेयर है मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की पहली पसंद? #ZBizBazaar #10KiKamaai @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/bsGIiCPefB
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2020
लॉकडाउन के दौरान सरकार आवश्यक सेवाओं से जुड़ी कंपनियों को खोलने पर विचार कर रही है, जिसका सीधा फायदा इस कंपनी को मिलेगा. आने वाले कुछ महीनों में यह 250 रुपये के टारगेट को क्रॉस कर जाएगा.
जय ठक्कर के शेयर
Aurobindo Pharma- (492 रुपये वर्तमान)
टारगेट- 540-580 रुपये
स्टॉप लॉस- 478 रुपये
कोविड-19 महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. अरविंदो फार्मा उन्हीं स्टॉक्स में से एक है.
राकेश बंसल और कुणाल सरावगी के शेयर
सन फार्मा- Sun Pharma- 130 रुपये वर्तमान ट्रेड
टारगेट- 190 रुपये- 210 रुपये
6 महीने से 12 महीने के लिए
जानिए मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने आज डिवीज लैब को क्यों चुना #10KiKamaai में आपके मुनाफे के लिए?#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sumeetbagadia pic.twitter.com/zBhQ0sRtJB
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2020
सुमित बगड़िया का शेयर
डिवीज लैब (Divi's Lab) - 2375 रुपये वर्तमान ट्रेड
पहला टारगेट-2500 रुपये
दूसरा टारगेट- 2650 रुपये
2350 के लेवल पर खरीदारी की सलाह
2250-2280 रुपये का स्टॉप लॉस
01:58 PM IST