गुरु पूर्णिमा पर ये 2 मंत्र कराएंगे आपको मोटा मुनाफा, पोर्टफोलियो होगा मजबूत
गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 12 बजे के करीब 152.64 अंक की मजबूती के साथ 39,049.35 पर कारोबार करता देखा गया. 'जी बिजनेस' ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर निवेशकों को निवेश की खास सलाह दी है.
गुरु पूर्णिमा पर 'डूज एंड डोन्ट'. (Reuters)
गुरु पूर्णिमा पर 'डूज एंड डोन्ट'. (Reuters)
गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 12 बजे के करीब 152.64 अंक की मजबूती के साथ 39,049.35 पर कारोबार करता देखा गया. 'जी बिजनेस' ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर निवेशकों को निवेश की खास सलाह दी है.
'जी बिजनेस' से खास बातचीत में उस HDFC सिक्योरिटीज के वीके शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर 'डूज एंड डोन्ट' के बारे में बताया.
> जो कंपनियां कर्ज में फंसी हैं, उनमें कतई निवेश न करें. इससे आपका पोर्टफोलियो को नुकसान हो सकता है.
> जिन कंपनियों में प्रमोटर का हिस्सा गिरवी है. उन कंपनियों में बिल्कुल खरीदारी न करें.
#गुरुपूर्णिमा पर HDFC सिक्योरिटीज के वी के शर्मा से जानिए सफलता का 'गुरु मंत्र'
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2019
आप भी हमें हैशटैग #GuruPurnimaKaMatlab पर ट्वीट कर अपनी राय बताएं#GuruPurnima @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/oTWcajuLGL
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 65.15 अंकों की मजबूती के साथ 38,961.86 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.3 अंकों की बढ़त के साथ 11,596.65 पर खुला.
TRENDING NOW
कब होती है गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा के दिन पड़ती है. शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण मथुरा से मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के सांदीपनि आश्रम पहुंचे थे और उन्होंने सांदीपिनी आश्रम में गुरु सांदीपनि से विद्या और कलाएं सीखी थीं. गुरु पूर्णिमा के मौके पर विद्यार्थी भी यहां पहुंचकर कामना करते हैं कि वे भी कृष्ण की तरह कला विद्या और शिक्षा में अव्वल बनें.
12:51 PM IST