खुलते ही गिरा शेयर बाजार, निफ्टी में भी कमजोरी
सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 26.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,729.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर कारोबार करते देखे गए.
बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ. (फोटो : PTI)
बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ. (फोटो : PTI)
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 26.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,729.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.74 अंकों की मजबूती के साथ 35,837.00 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,744.10 पर खुला.
इससे पहले देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों की तेजी के साथ 35,756.26 पर और निफ्टी 131.10 अंकों की तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.32 अंकों की तेजी के साथ 35,564.93 पर खुला और 403.65 अंकों या 1.14 फीसदी तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,797.11 के ऊपरी स्तर और 35,469.49 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में 26 शेयरों में तेजी रही. वेदांत (4.67 फीसदी), टाटा स्टील (4.13 फीसदी), ओएनजीसी (3.63 फीसदी), एनटीपीसी (2.85 फीसदी) और यस बैंक (2.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में -हीरो मोटोकॉर्प (0.66 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.30 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.16 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.08 फीसदी) शामिल रहे.
10:26 AM IST