इन्वेस्टर्स दें ध्यान! अनिल सिंघवी ने बताया कहां और कैसे करें खरीदारी, गिरावट आने पर नोट कर लें ये अहम लेवल्स
Share Market Investment Planning: अनिल सिंघवी ने कहा कि भले ही चार दिनों से अमेरिकी बाजार गिर रहे थे, लेकिन एप्पल ने बाजार बंद होने के बाद मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के नतीजों के बाद शायद अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिले.
Share Market Investment Planning: अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है और इस दौरान भारतीय बाजार तेजी में है. भारतीय बाजारों में अमेरिकी बाजारों के मुकाबले ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय बाजारों में इन्वेस्टर्स (Investors) क्या करें? निवेशकों को यहां कब खरीदारी का मौका मिलेगा. इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि भारतीय बाजार आज भले ही ऊपर हो लेकिन आगे ऐसा हो सकता है कि बाजारों में गिरावट देखने को मिले या फिर बाजार में हल्के दबाव में ट्रेड करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जैसे ही आपने सोचा कि हम नीचे आ नहीं सकते, वैसे ही बड़ा झटका लग सकता है.
एप्पल के नतीजों से अमेरिकी बाजारों को मिलेगा सहारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि भले ही चार दिनों से अमेरिकी बाजार गिर रहे थे, लेकिन एप्पल ने बाजार बंद होने के बाद मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के नतीजों के बाद शायद अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिले.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 5, 2023
इन्वेस्टर्स को कब मिलेगा खरीदारी का मौका?
हमारे बाजार में क्यों दिख रही है ताकत?💪
🔴अमेरिकी बाजार झटका दे, तो हम क्या करें?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#Investors #StockMarket #TradingView
Zee Business LIVE - https://t.co/Yhlq9NFu2p pic.twitter.com/0x1lwVYX8N
अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजार अभी तक पूरे साल की बढ़त गंवा चुके हैं. लेकिन भारतीय बाजार पूरे साल के Highest Level पर हैं. इससे ये साबित होता है कि भारतीय बाजार मजबूत हैं और ये मजबूती GST कलेक्शन जैसे इकोनॉमिक डाटा से आ रही है. इसके अलावा भारतीय कंपनियों के नतीजे भी जबरदस्त आ रहे हैं.
इन्वेस्टर्स कब लगाएं बाजार में पैसा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि जैसे ही अमेरिकी बाजारों को झटका लगेगा और भारतीय बाजारों पर इसका असर दिखेगा, वैसे ही निवेशकों को खरीदारी करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि एक दम तैयार रहिए और बाजार में हल्की गिरावट पर खरीदारी करें. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने ये भी कहा कि कुछ भी नहीं खरीदना है और किसी भी दाम पर खरीदारी नहीं करनी है.
ये भी पढ़ें: Top 5 Stock to Buy: कमाई वाले 5 दमदार शेयर, मिल सकता है 30% तक रिटर्न
करेक्शन पर कर सकते हैं खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि भारतीय बाजारों ने अप्रैल से लेकर अबतक बढ़िया परफॉर्म किया है. यही वजह है कि भारतीय बाजार, अमेरिकी बाजार की गिरावट में भी सुस्त नहीं है और बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितनी ज्यादा स्पीड उतना ज्यादा करेक्शन. ऐसे में एक स्ट्रैटेजी के साथ बाजार में पैसा लगाएं.
इन अहम लेवल्स पर रखें ध्यान
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले हफ्ते-दो हफ्ते में ठीक-ठाक सा करेक्शन आए तो वहां खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि निफ्टी अगर 17800 या 17900 या 18000 के आसपास आ जाए तो निवेशक खरीदारी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:57 AM IST