शेयर बाजारों में तेजी बरकार, जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखा दमखम
देश के शेयर बाजारों (Shate Market) में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 129.98 अंकों की तेजी के साथ 39,816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की तेजी के साथ 39,811.68 पर खुला. (Pti)
सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की तेजी के साथ 39,811.68 पर खुला. (Pti)
देश के शेयर बाजारों (Shate Market) में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 129.98 अंकों की तेजी के साथ 39,816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की तेजी के साथ 39,811.68 पर खुला और 129.98 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 39,816.48 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,838.49 के ऊपरी स्तर व 39,499.19 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही. ओएनजीसी (2.86 फीसदी), एचडीएफसी (1.50 फीसदी), भारती एयरटेल (1.41 फीसदी), इंफोसिस (1.20 फीसदी) व एचसीएल टेक (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (7.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.47 फीसदी), सनफार्मा (2.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.17 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.94 फीसदी).
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 56.52 अंकों की तेजी के साथ 14,945.50 पर व स्मालकैप सूचकांक 0.52 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14,283.13 पर बंद हुआ.
#AajKaBazaar | कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखा दमखम। #Sensex #Nifty @AnilSinghviZEE @devganrajat9 pic.twitter.com/cQLybTsQwv
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 2, 2019
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.70 अंकों की तेजी के साथ 11,890.30 पर खुला और 44.70 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,917.45 के ऊपरी व 11,814.70 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. तेल एवं गैस (1.11 फीसदी), ऊर्जा (0.94 फीसदी), यूटीलिटी (0.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी) और बिजली (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.82 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.63 फीसदी), बैंकिंग (0.38 फीसदी) व औद्योगिक (0.03 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1141 शेयरों में तेजी व 1350 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
06:37 PM IST