7 हफ्ते से लगातार ऊंचाई पर है सेंसेक्स, BSE 189 अंक चढ़कर बंद हुआ
शेयर बाजार (Share Market) में लगातार 7वें सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा और सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में रिकॉर्ड स्तर 39,270.14 तक उछल दर्ज किया गया.
निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 11,665.95 पर बंद हुआ. (फोटो : Reuters)
निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 11,665.95 पर बंद हुआ. (फोटो : Reuters)
शेयर बाजार (Share Market) में लगातार 7वें सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा और सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में रिकॉर्ड स्तर 39,270.14 तक उछल दर्ज किया गया. हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज की गई, फिर भी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 189.32 अंक यानी 0.49 फीसदी ऊपर 38,862.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 11,665.95 पर बंद हुआ.
बीएसई का मिड-कैप सूचकांक साप्ताहिक आधार पर 29.74 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 15,509.36 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का स्मॉल कैप सूचकांक 18.51 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 15,045.87 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सप्ताह के आरंभ में सोमवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 198.96 अंक यानी 0.51 फीसदी ऊपर उठकर 38,871.87 पर बंद हुआ. निफ्टी सोमवार को 31.70 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11,655.60 पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर रहा. सेंसेक्स मंगलवार को 184.78 अंक यानी 0.48 फीसदी तेजी के साथ 39,056.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,713.20 पर बंद हुआ.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 39,270.14 तक उछला. सेंसेक्स 179.53 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 38,877.12 पर और निफ्टी 69.25 अंक यानी 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 11,643.95 पर बंद हुआ.
अगले दिन गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट को 6.25 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया. हालांकि इस कटौती के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 192.40 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 38,684.72 पर और निफ्टी 45.95 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 11,598 पर रहा.
लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसक्स 177.51 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 38,862.23 पर रहा, जबकि निफ्टी 67.95 अंक यानी 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 11,665.95 पर बंद हुआ.
04:50 PM IST