गिरने के 1 दिन बाद सेंसेक्स ने की अच्छी शुरुआत, निफ्टी भी ऊपर
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. सेंसक्स (Sensex) में 172 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और निफ्टी भी पिछले सत्र से 29 अंक ऊपर खुला.
सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे पिछले सत्र से 85.28 अंकों की तेजी के साथ 40,864.87 पर कारोबार कर रहा था. (Dna)
सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे पिछले सत्र से 85.28 अंकों की तेजी के साथ 40,864.87 पर कारोबार कर रहा था. (Dna)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. सेंसक्स (Sensex) में 172 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और निफ्टी भी पिछले सत्र से 29 अंक ऊपर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे पिछले सत्र से 85.28 अंकों की तेजी के साथ 40,864.87 पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 24.30 अंकों की बढ़त के साथ 12,042.70 पर बना हुआ था.
इससे पहले सेंसेक्स 172.54 अंकों की बढ़त के साथ 40,952.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 40,855.41 तक फिसला. निफ्टी भी 28.95 अंकों की बढ़त के साथ 12,047.35 पर खुलने के बाद 12,057.05 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,036.50 पर आ गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.70 अंकों की गिरावट के साथ 40,779.59 पर और निफ्टी 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,018.40 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही. टीसीएस (2.04 फीसदी), आईटीसी (1.54 फीसदी), एलटी (1.28 फीसदी), इंफोसिस (0.91 फीसदी) व टेक महिंद्रा (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (2.96 फीसदी), टाटा स्टील (2.31 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.95 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (1.76 फीसदी).
10:44 AM IST