कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार, जानिए कहां है कमाई का मौका
भारतीय शेयर बाजार (Share market) मंगलवार सुबह गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स (Sensex ) 221.90 अंकों की गिरावट के साथ 41307.01 पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 58.60 अंकों की गिरावट के साथ 12166.20 पर खुला.
कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार (फाइल फोटो)
कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार (फाइल फोटो)
भारतीय शेयर बाजार (Share market) मंगलवार सुबह गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स (Sensex ) 221.90 अंकों की गिरावट के साथ 41307.01 पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 58.60 अंकों की गिरावट के साथ 12166.20 पर खुला. भारती इंफ्राट्रेल, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर काफी एक्टिव रहे. बाजार में धीरे - धीरे सुधार आया और सेंसेक्स 10 बजे तक मात्र 43.04 प्वाइंट की गिराव्ट के साथ 41485.87 अंकों पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 8.35 अंकों की गिरावट के साथ 12216.20 पर कारोबार कर रहा था.
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
इराक और लीबिया के बीच बड़े तनाव के चलते कच्चे की कीमतों पर असर पड़ा है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा. मंगलवार को ब्रंट क्रूड 11 सेंट की तेजी के साथ 65.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
रुपये में कमजोरी का भी बाजार पर असर
भारतीय रुपये में भी मंगलवार को कमजोरी देखी गई. भारतीय रुपया 71.18 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर खुला. ये सोमवार की तुलना में 08 पैसे कमजोर है. सोमवार को रुपया 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बाजार के जानकारों के मुताबिक मध्य पूर्व में बढ़े तनाव के चलते तेल की कीमतों पर पड़ रहे असर के चलते रुपये में कमजोरी देखी जा रही है.
इस शेयर में होगी कमाई
जानिए #AajKe2000 में अनिल सिंघवी ने किस खबर के चलते दी RBL बैंक फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/rPDSci3iNv
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2020
Zee Business के कार्यक्रम AajKe2000 में अनिल सिंघवी ने RBL बैंक फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने बताया कि RBL के रिजल्ट बुधवार को आने वाले है. उन्होंने कहा कि इस बैंक की वैल्यूएशन काफी मजबूत है. फ्यूचर्स के लिए टार्गेट 340 और 355 के टार्गेट के लिए खरीददारी की जा सकती है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jan 21, 2020
10:26 AM IST
10:26 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़