मंगलवार को शेयर बाजार में 'अमंगल', सेंसेक्स में 500 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट
धातु, वाहन तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी नुकसान से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 509 अंक गिर गया.
भारतीय शेयर बाजारों में दबाव का रुख देखने को मिल रहा है.
भारतीय शेयर बाजारों में दबाव का रुख देखने को मिल रहा है.
शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार गिरावट आयी. धातु, वाहन तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी नुकसान से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 509 अंक लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक ट्रेड वार गहराने को लेकर निवेशकों में चिंता के बीच यह गिरावट दर्ज की गयी. दो दिन में सेंसेक्स करीब एक हजार अंक नीचे आ गया है.
इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये के 72.73 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचने से भी शेयर बाजारों में बिकवाली में तेजी देखी गयी. देशी निवेशकों द्वारा लगातार पूंजी निकासी के बीच 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार में 121 अंक से अधिक मजबूत हुआ लेकिन बाद में चौतरफा बिकवाली से बाजार दबाव में आया.
अंत में यह 509.04 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,413.13 अंक पर बंद हुआ. यह दो अगस्त के बाद सेंसेक्स का न्यूनतम स्तर है. उस समय यह 37,165.16 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स कल 467.65 अंक टूटा था.
TRENDING NOW
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 150.60 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,300 अंक के नीचे 11,287.50 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 11,479.40 से 11,274 अंक के दायरे में रहा. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट जारी रहने को लेकर चिंता बढ़ने से निवेशक थोड़े सतर्क नजर आये जिससे बाजार में उठा-पटक हुआ.
05:27 PM IST