जोरदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी
भारतीय शेयर बाजार (Share market) मंगलवार को तेजी के साथ खुले. मंगलवार सुबह निफ्टी 11800 के स्तर के ऊपर खुला. सेंसेक्स 298.45 अंकों की तेजी के साथ 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 40170.76 पर पहुंच गया.10 बजे के करीब सेंसेक्स में लगभग 475.62 रुपये तेजी देखी दखी गई. सेंसेक्स तेजी के बाद 40347.93 अंकों की ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 136.95 अंकों की तेजी के साथ 11844.85 पर पहुंच गया.
शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले (फाइल फोटो)
शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले (फाइल फोटो)
भारतीय शेयर बाजार (Share market) मंगलवार को तेजी के साथ खुले. मंगलवार सुबह निफ्टी 11800 के स्तर के ऊपर खुला. सेंसेक्स 298.45 अंकों की तेजी के साथ 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 40170.76 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 0.77 फीसदी के साथ 90.10 अंकों की तेजी के चलते 11798 पर पहुंच गया. कुछ ही देर में बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. 10 बजे के करीब सेंसेक्स में लगभग 475.62 रुपये तेजी देखी दखी गई. सेंसेक्स तेजी के बाद 40347.93 अंकों की ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 136.95 अंकों की तेजी के साथ 11844.85 पर पहुंच गया.
ज्यादातर शेयरों में रही तेजी
शेयर बाजार खुलने पर लगभग 595 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 142 शेयरों में गिरावट देखी गई. 20 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार खुलने पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) , टीसीएस (TCS), श्रीराम टांस्पोर्ट (Shriram Transport), कोल इंडिया (Coal India) सहित कुछ अन्य शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में गिरावट देखी गई.
रुपया भी 15 पैसे की तेजी के साथ खुला
शेयर बाजार खुलने के साथ ही मंगलवार को रुपया भी लगभग 15 पैसे की तेजी के साथ खुला. रुपया 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. सोमवार को रुपया 71.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट में गिरावट से देश में आयात का बिल कम होगा.
TRENDING NOW
सभी सेक्टर तेजी के साथ खुले
आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले. इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा में तेजी दिखी. वहीं प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 306.43 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के बाद 40,178.74 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के बाद 11,786.25 के स्तर पर था.
10:15 AM IST