बाजार की मिली-जुली शुरुआत, Nifty 11,530 और Sensex 38,634 पर खुले
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी बुधवार की सुबह 11,530 के स्तर पर खुला और सेंसेक्स के 30 शेयरों वाला सूचकांक 38,634 के अंक पर खुला.
बुधवार को निफ्टी बैंक की बात करें तो इसमें मामूली बढ़त दिखाई दी और यह 30,582 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी मिडकैप 17,133 के अंकों पर ट्रेड कर रहा था.
बुधवार को निफ्टी बैंक की बात करें तो इसमें मामूली बढ़त दिखाई दी और यह 30,582 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी मिडकैप 17,133 के अंकों पर ट्रेड कर रहा था.
मंगलवार को शेयर मार्केट में जारी उठा-पटक का दौर आज बुधवार को भी देखने को मिला. खरीद-फरोख्त के बीच शेयर बाजार की शुरुआत में निवेशकों की मिली-जुली प्रक्रिया ही देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी बुधवार की सुबह 11,530 के स्तर पर खुला और सेंसेक्स के 30 शेयरों वाला सूचकांक 38,634 के अंक पर खुला. उधर, रुपये में मामूली मजबूती देखने को मिली. भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 68.62 के स्तर पर खुला.
मंगलवार को भी पूरा दिन बाजार का यही हाल रहा. सेंसेक्स जहां 10.25 अंकों की तेजी के साथ 38,730.82 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी तीन 2.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,555.90 बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38,814.23 के ऊपरी और 38,435.87 के निचले स्तर को छुआ था. कल गिरावट वाले शेयरो में टीसीएस (2.05 प्रतिशत), यस बैंक (1.88 प्रतिशत), एचसीएल टेक (1.71 प्रतिशत) और आईटीसी (1.53 प्रतिशत) शामिल रहे.
#MarketOpening | बाजार की मिली-जुली शुरुआत, #Nifty 11,530 और #Sensex 38,634 पर खुले। pic.twitter.com/o0Dveauwta
— Zee Business (@ZeeBusiness) 10 जुलाई 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार को निफ्टी बैंक की बात करें तो इसमें मामूली बढ़त दिखाई दी और यह 30,582 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी मिडकैप 17,133 के अंकों पर ट्रेड कर रहा था.
10:00 AM IST