बाजार को पसंद नहीं आया इकोनॉमिक सर्वे, Sensex 190 अंक टूटा, Nifty 12000 के नीचे बंद
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया है. सर्वे पेश होने के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में भारी उठापटक देखने को मिली है. सर्वे में हुई घोषणाओं के बाद बाजार में बिकवाली होने लगी, जिसके कारण से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.
सेंसेक्स (BSE Sensex) 190 अंक गिरकर 40723.49 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) 190 अंक गिरकर 40723.49 के स्तर पर बंद हुआ है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया है. सर्वे पेश होने के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में भारी उठापटक देखने को मिली है. सर्वे में हुई घोषणाओं के बाद बाजार में बिकवाली होने लगी, जिसके कारण से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 190 अंक गिरकर 40723.49 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 73.70 अंकों की गिरावट के बाद 11962.10 पर बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank nIfty) भी 186 अंक लुढ़ककर 30833 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
एसबीआई में आई तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसबीआई (SBI), कोटक बैंक (Kotak Bank), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाइटन (Titan), इंफ्राटेल (Infratel), हीरोमोटोकॉर्प और यस बैंक (Yes Bank), हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, पॉवरग्रिड, यूपीएल, आईओसी, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, टीसीएस, गेल और जेएसडब्लू स्टील के शेयर्स गिरावट के बाद बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद
सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुआ है. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई गिरावट
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में बिकवाली हावी रही है. यह सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. CNX मिडकैप इंडेक्स में 116 अंकों की गिरावट के बाद 18012.90 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 29.09 अंकों की गिरावट के बाद 14674.87 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 94.70 अंकों की बिकवाली के साथ 15461.64 के स्तर पर बंद हुआ है.
05:11 PM IST