इस हफ्ते 1449 अंक फिसला सेंसेक्स, जानें Exit Polls के बाद आगे कैसा रहेगा बाजार?
इस हफ्ते सेंसेक्स में 1449 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. जानिए अगले हफ्ते सोमवार को बाजार कैसा खुलेगा और किन-किन फैक्टर्स का बाजार पर असर दिखाई देगा.
Exit Polls 2024: शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह आम चुनावों के नतीजों तथा ब्याज दर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. हालांकि, माना जा रहा है कि ‘Exit Polls’ में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के मजबूत आंकड़ों से सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल सकती है. Exit Polls में शनिवार को भविष्यवाणी की गई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे. मतगणना चार जून को होगी.
सोमवार को बाजार एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देगा
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘अब सभी की निगाहें सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हैं. इससे पहले, बाजार भागीदार ‘Exit Polls’ पर प्रतिक्रिया देंगे. मीणा ने कहा, ‘‘बाजार इसे सावधानी के साथ देख रहा है, और ‘Exit Polls’ के बाद बाजार में उछाल आ सकता है. हालांकि, नतीजे इसके उलट आने पर बाजार में कुछ ‘घबराहट’ देखने को मिल सकती है.’’ उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के अलावा बाजार के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक है.
7 जून को RBI MPC के नतीजे आएंगे
एमपीसी की बैठक के नतीजे सात जून को आएंगे. मीणा ने कहा, ‘‘चुनाव नतीजों के बाद विदेशी निवेशकों के रुख पर सभी की नजर रहेगी. वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका और चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’’ विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं.
सोमवार को बड़ी तेजी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘Exit Polls के नतीजे जो लगभग 360 सीटों के साथ NDA को स्पष्ट बढ़त दे रहे हैं, उनसे सोमवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर 8.2 फीसदी रहे हैं. इससे भी बाजार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
GDP आंकड़ो का भी दिखेगा रिएक्शन
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘ Exit Polls के साथ-साथ बाजार सोमवार को GDP आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देगा.’’ एमके रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अंतिम नतीजे भी Exit Polls की तरह रहे, बाजार से अनिश्चितता दूर हो जाएगी.
इस हफ्ते 1449 अंक फिसला सेंसेक्स
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 फीसदी टूटा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 426.4 अंक या 1.85 फीसदी की गिरावट आई. सेंसेक्स 27 मई को 76,009.68 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,110.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया था.
01:20 PM IST