सेंसेक्स में तेजी लौटी, दिवाली से पहले निवेशकों को अच्छा मुनाफा
सेंसेक्स 186.73 अंकों की तेजी के साथ 34,033.96 पर और निफ्टी 77.95 अंकों की तेजी के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सुबह 356.47 अंकों की तेजी के साथ 34,203.70 पर खुला. (फाइल फोटो)
सेंसेक्स सुबह 356.47 अंकों की तेजी के साथ 34,203.70 पर खुला. (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 186.73 अंकों की तेजी के साथ 34,033.96 पर और निफ्टी 77.95 अंकों की तेजी के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 356.47 अंकों की तेजी के साथ 34,203.70 पर खुला और 186.73 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 34,033.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,300.97 के ऊपरी स्तर और 33,726.07 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 131.25 अंकों की तेजी के साथ 13,965.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 101.15 अंकों की तेजी के साथ 13,738.32 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 131.35 अंकों की तेजी के साथ 10,278.15 पर खुला और 77.95 अंकों या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,290.65 के ऊपरी और 10,126.70 के निचले स्तर को छुआ.
TRENDING NOW
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार (4.93 फीसदी), रियलिटी (3.69 फीसदी), तेल और गैस (2.21 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.62 फीसदी) और वित्त (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे -स्वास्थ्य सेवाएं (0.30 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और बिजली (0.02 फीसदी).
इनपुट एजेंसी से
04:53 PM IST