शेयर बाजार में रहा जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ
सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह के समय सेंसेक्स जहां 178 अंकों की तेजी के साथ खुला वहीं लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 82 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
शेयर बाजार में रही जबरदस्त तजी (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में रही जबरदस्त तजी (फाइल फोटो)
सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह के समय सेंसेक्स जहां 178 अंकों की तेजी के साथ खुला वहीं लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 82 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 307.14 अंकों की तेजी के साथ 36270.07 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 82.90 अंकों की तेजी के साथ 10888.40 अंकों पर बंद हुआ. लगभग 1400 शेयर तेजी के साथ बंद हुए वहीं लगभग 1192 शेयरों में गिरावट देखी गई. 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.
इन शेयरों में रही जबरदस्त तेजी
बाजार में तेजी के चलते पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, कोल इंडिया और वेदांता शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, इनफोसिस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और एल एंड टी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
#MarketAtClose | एक नजर #Nifty50 के टॉप 5 बढ़त बनाने वाले शेयरों पर।#Gainers pic.twitter.com/JOxZbOHn0m
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 17, 2018
इन सेक्टरों में रही तेजी
वहीं सेक्टर की बात करें तो मैटल शेयरों में लगभग 02 फीसदी की तेजी देखी गई. एनर्जी शेयरों में लगभग 1.5 फीसदी की तेजी रही. ऑटो, बैंक, इंफ्रा, और फार्मा शेयरों में भी तेजी देखी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:34 PM IST