भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, जानिए किस स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स- निफ्टी
भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुधवार सुबह कमजोरी के साथ खुले. सुबह लगभग 9.17 बजे सेंसेक्स 94.08 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 41858.55 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 35.50 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12326.80 पर कारोबार कर रहा था.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुधवार सुबह कमजोरी के साथ खुले. सुबह लगभग 9.17 बजे सेंसेक्स 94.08 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 41858.55 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 35.50 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12326.80 पर कारोबार कर रहा था. सुबह लगभग 401 शेयरों में तेजी देखी गई जबिक 342 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. 27 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा. कुछ ही देर में बाजार में ये कमजोरी गहरा गई और लगभग 10.20 बजे तक सेंसेक्स 216.88 प्वाइंट की गिरावट के साथ 41735.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 66.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12295.65 पर कारोबार कर रहा था.
इन शहरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
शेयर बाजार में HCL Tech, TCS, Gail और Hero MotoCorp के शेयरों में तेजी देखी गई वहीं Yes Bank, Mindtree, Tata Steel, JSW Steel, IndusInd Bank, Wipro, और Vedanta के शेयरों में गिरावट देखी गई.
CSB Bank के शेयर में तेजी
खबर आई की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षे. के बैंक CSB Bank पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है. इस खबर के आने के बाद 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में CSB Bank के शेयरों में 04 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. RBI ने इस बैंक पर नई शाखाएं खोलने पर रोक लगा रखी थी. माना जा रहा है इस प्रतिबंध के हटने के बाद CSB Bank जल्द ही अपना नया Initial Public Offering (IPO) ला सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनिया भर के बाजारों में गिरावट
एशिया भर के बाजारों (Asian markets) में बुधवार को गिरावट रही. Japanese Nikkei 225 index 120.77 अंकों की गिरावट के साथ 23904.40 पर कारोबार कर रहा था. वहीं Kospi में 0.33 फीसदी की गिरावट रही , Hang Seng में 0.82 फीसदी और Shanghai markets में 0.66 फीसदी की गिरावट रही.
10:43 AM IST