कमजोर रुपये से शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स 806 अंक टूटकर 35,169 पर पहुंचा
कमजोर रुपये से शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स 806 अंक टूटकर 35,169 पर पहुंचा
डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये का असर देश की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.47 अंकों की गिरावट के साथ 35,169.16 पर और निफ्टी 259.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,599.25 पर बंद हुआ.
स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर खुला और 806.47 अंकों या 2.24 फीसदी गिरावट के साथ 35,169.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,820.53 के ऊपरी और 35,022.12 के निचले स्तर को छुआ.
यह सेंसेक्स को दो जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 35,264.41 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही. आईसीआईसीआई बैंक (4.07 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.70 फीसदी), एलटी (1.18 फीसदी), यस बैंक (1.08 फीसदी) और एम एंड एम (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रिलायंस (7.03 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (5.45 फीसदी), टीसीएस (4.54 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.17 फीसदी) और ओएनजीसी (3.74 फीसदी) प्रमुख रहे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 283.95 अंकों की गिरावट के साथ 14,392.53 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 298.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,126.16 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला और 259.00 अंकों या 2.39 फीसदी गिरावट के साथ 10,599.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,754.70 के ऊपरी और 10,547.25 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (6.66 फीसदी), तेल व गैस (6.58 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (3.28 फीसदी), स्वास्थ्य (3.02 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं एवं सेवाएं (2.56 फीसदी).
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 775 शेयरों में तेजी और 1,889 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
रुपये का गिरना जारी
शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला रुपये के लगातार कमजोर होने से कायम रहा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया दिन में कारोबार के दौरान 73.81 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर तक आ गया.
वहीं कच्चा तेल 86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार गया जिससे बाजार में जोरदार बिकवाली का सिलसिला चला. इसके अलावा निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों के इंतजार में भी सतर्क है. मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने तथा बेहतर आर्थिक आंकड़ों से यह आशंका बनी है कि निवेशक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की ओर रुख कर सकते हैं.
08:01 PM IST