53 अंकों उछाल के साथ खुला Sensex, Nifty भी 10,618 के स्तर पर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक बुधवार को 10,600.05 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को Nifty में शुरूआती तेजी देखने को मिली.
गुरुवार को शेयर बाजार में सुबह के समय तेजी का रुख दिखाई दिया.
गुरुवार को शेयर बाजार में सुबह के समय तेजी का रुख दिखाई दिया.
गुरुवार को शेयर बाजार की ऑपनिंग में रौनक देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबारियों का सकारात्मक रुख देखने को मिला. बाजार खुलते ही अच्छी खरीदे के कारण सेंसेक्स ऊपर चढ़ता दिखाई दिया. बुधवार को सेंसेक्स 35,199.80 के अंक पर जाकर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को जैसे-जैसे सौदे होते गए, सेंसेक्स में 9.30 बजे तक 53 अंकों की बढ़त के साथ 35,253.72 पर पहुंच गया. इस दौरान कारोबार में कुल 0.15 फीसदी का उछाल था.
उधर, अगर निफ्टी की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक बुधवार को 10,600.05 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की भी तेजी का रुख रहा और सुबह 9.30 बजे तक निफ्टी 0.16 फीसदी के उछाल के साथ 10,618 के स्तर पर पहुंच गया.
#MarketStrategy | कारोबारी सत्र का आखिरी दिन और #BankNifty की वीकली एक्सपायरी पर आज बाज़ार में क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी जानिए अनिल सिंघवी से।@AnilSinghviZEE #Nifty pic.twitter.com/Ws4ZSWHjp9
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2018
TRENDING NOW
रुपये में भी रौनक
शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के साथ-साथ भारतीय रुपये में मजबूती दिखाई दी. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे मजूबत होकर 71.14 के स्तर पर पहुंच गया.
#MarketOpening | बाज़ार की पॉजिटिव शुरुआत, #Sensex #Nifty हरे निशान में खुले। pic.twitter.com/iqCj3v2qfr
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2018
09:40 AM IST