अच्छी खबरों से शेयर बाजार में तेज उछाल, सेंसेक्स 372 अंक चढ़ा, निफ्टी 10800 के ऊपर
घरेलू शेयर बाजारों के लिए चौतरफा अच्छे संकेत मिले हैं. अच्छी खबरों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा है.
कच्चे तेल में नरमी से भारतीय बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. (फाइल फोटो)
कच्चे तेल में नरमी से भारतीय बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. (फाइल फोटो)
घरेलू शेयर बाजारों के लिए चौतरफा अच्छे संकेत मिले हैं. अच्छी खबरों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा है. वहीं, निफ्टी 10822 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार के लिए आज चारों तरफ से अच्छी खबरें आई. एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की. बुधवार को फेड चेयरमैन के पॉलिसी में नरमी के संकेत से अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. डाओ जोन्स 617 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, कच्चा तेल भी 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. इन सभी अच्छे संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर दिख रहा है.
कच्चा तेल दिलाएगा राहत
कच्चे तेल में नरमी से भारतीय बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड पर लगातार दबाव बना हुआ है. क्रूड के उत्पादन कटौती पर 6 दिसंबर को ओपेक देशों की बैठक होनी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि उत्पादन कटौती पर सहमति बनना मुश्किल है. क्योंकि, अमेरिका और रूस दोनों ने उत्पादन बढ़ाया है. साथ ही अमेरिका ने सऊदी से भी उत्पादन बढ़ाने को कहा है. ऐसे में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के आसार कम हैं. इससे घरेलू बाजारों में तेजी बने रहने की संभावना है.
350 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 36000 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 10800 के ऊपर मजबूती के साथ टिका है. कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 14935 के पास पहुंच गया है. वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईटी शेयरों में दबाव
मजबूत कारोबार में आईटी शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल, एफएमसीजी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती दी है. बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी और FMCG इंडेक्स में 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
#MarketOpening | बाज़ार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, #Sensex 36,000 के करीब और #Nifty 10,800 के ऊपर खुला, तेल-गैस, मेटल शेयरों में खरीदारी। pic.twitter.com/uAeSJDbZ4A
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2018
बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी बढ़कर 26637.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 372 अंक यानि 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 36089 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 97.70 अंक की बढ़त के साथ 10826 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
10:53 AM IST