F&O में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ ये नियम
Futures and Options contracts: पोजिशन लिमिट बढ़कर 7500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट का 15% कर दी है. अभी ये लिमिट 500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट के 15% के बराबर थी.
Futures and Options contracts: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने इंडेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (Index F&O contracts) में पोजिशन लिमिट बढ़ा दी है. पोजिशन लिमिट बढ़कर 7500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट का 15% कर दी है. अभी ये लिमिट 500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट के 15% के बराबर थी. सेबी ने कहा, लिमिट बढ़ाने के नियम तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे.
लिमिट बढ़ाने के नियम तत्काल प्रभाव से लागू
सेबी सर्कुलर के मुताबिक, नई बढ़ी हुई लिमिट ब्रोकर और क्लाइंट दोनों को मिलकर होगी. लिमिट बढ़ाने के नियम तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे. ओपन इंटरेस्ट घटने से लिमिट से ज्यादा पोजिशन पर पेनल्टी नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें- पावर कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर 6.4% उछला, 2 साल में 231% दिया रिटर्न
11 नवंबर से लागू होगा ये नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, सेबी ने क्लियरिंग से सीधे क्लाइंट खाते में आने की टाइमलाइन बढ़ा दी गई है. बाजार नियामक सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने शेयरों के निपटान और भुगतान से जुड़े नए नियमों को लागू करने की तारीख 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 कर दी है.
सेबी के नए दिशा निदर्शों के मुताबिक T+1 के तहत क्लाइंट खाते में शेयर आने का वक्त भी बदलेगा. सेटलमेंट के अगले दिन के 1:30 PM के बदले जिस दिन सेटलमेंट उसी दिन 03:30 PM पर शेयर खाते में आएंगे. पे आउट के नियम बदलने का ये असर है. सेबी ने यह फैसला बाजार के स्टेक होल्डर्स (स्टॉक एक्सचेंज,डिपॉजिटरी,ब्रोकर) को नए सिस्टम के साथ अपने तकनीकी ढांचे को पूरी तरह से इंटीग्रेड करने के लिए अधिक समय देने के लिए लिया है.
✴️पोजीशन लिमिट बढ़कर ₹7,500 Cr या ओपन इंटरेस्ट का 15%
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 15, 2024
✴️अभी ये लिमिट ₹500 Cr या ओपन इंटरेस्ट के 15% के बराबर थी
✴️नई बढ़ी हुई लिमिट ब्रोकर और क्लाइंट दोनों को मिलाकर होगी
✴️लिमिट बढ़ाने के नियम तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे
✴️ओपन इंटरेस्ट घटने से लिमिट से ज्यादा पोजीशन… pic.twitter.com/UwykJLb5Za
सेबी के नियमों के तहत T+1 सेटलमेंट के तहत, शेयरों की खरीद-बिक्री के अगले दिन (T+1) शाम 1:30 बजे तक निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर जमा हो जाते थे. अब यह समय बदलकर उसी दिन शाम 3:30 बजे कर दिया गया है. इसके अलावा पहले शेयरों का निपटान क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन के जरिए होता था, जिसके बाद ब्रोकर के खाते में और फिर निवेशकों के खाते में शेयर ट्रांसफर होते थे.पहले शेयरों का निपटान क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से होता था, जिसके बाद ब्रोकर के खाते में और फिर निवेशक के खाते में शेयर ट्रांसफर होते थेय नए नियमों के तहत, शेयर सीधे क्लियरिंग कॉर्पोरेशन से निवेशक के डीमैट खाते में ट्रांसफर होंगे.
- सेबी ने इंडेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में पोजिशन लिमिट बढ़ाई
- पोजिशन लिमिट बढ़कर 7500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट का 15%
- अभी ये लिमिट 500 करोड़ रुपये या ओपन इंटरेस्ट के 15% के बराबर थी
- नई बढ़ी हुई लिमिट ब्रोकर और क्लाइंट दोनों को मिलकर होगी
- लिमिट बढ़ाने के नियम तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे
- ओपन इंटरेस्ट घटने से लिमिट से ज्यादा पोजिशन पर पेनल्टी नहीं लगेगी
06:48 PM IST