शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर! SEBI ने बदल दिया ये नियम
SEBI ने बेसिक सर्विस डीमैट अकाउंट की सालाना मेंटेनेंस दरों को संशोधित किया है.
बदले नियम के बाद शेयर बाजार में निवेश करने वालों को फायदा होगा. (फोटो: रॉयटर्स)
बदले नियम के बाद शेयर बाजार में निवेश करने वालों को फायदा होगा. (फोटो: रॉयटर्स)
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. SEBI ने बेसिक सर्विस डीमैट अकाउंट की सालाना मेंटेनेंस दरों को संशोधित किया है. नए नियम के मुताबिक, बेसिक डीमैट अकाउंट के जरिए 1 लाख रुपए तक की डेट सिक्योरिटी (बॉन्ड) रखने पर सालाना मेंटेनेंस फीस नहीं लगेगी. एक से दो लाख रुपए की डेट सिक्योरिटी रखने पर 100 रुपए लगेंगे. ये बदलाव 1 जून से लागू होंगे. अब तक डीमैट अकाउंट में डेट सिक्योरिटीज को रखने पर ब्रोकरेज फर्म एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लेती हैं.
50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की लिमिट
बदले नियम के बाद, शेयर बाजार में कारोबार करने वालों को बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट्स के सालाना मेंटेनेंस चार्जेज नहीं देना होगा. हालांकि, यह छूट सिर्फ 1 लाख रुपए तक की होल्डिंग पर ही लागू होगी. अभी तक 50 हजार रुपए की सिक्योरिटी रखने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. 50 हजार रुपए से अधिक और 2 लाख रुपए से कम के होल्डिंग्स पर 100 रुपए का चार्ज निवेशकों को देना पड़ता है. अब इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेश बढ़ाने के लिए उठाया कदम
आपको बता दें, SEBI ने यह कदम डेट मार्केट में खुदरा निवेशकों का निवेश बढ़ाने के लिए उठाया है. बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट खुदरा निवेशकों को कम कीमत पर लिमिटेड सर्विसेज उपलब्ध कराती है. सेबी को उम्मीद है कि 1 लाख रुपए तक के डेट सिक्योरिटीज होल्डिंग पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज की लिमिट बढ़ाने से निवेश बढ़ेगा. हालांकि, 2 लाख रुपए तक की होल्डिंग पर ब्रोकरेज फर्म अधिकतम 100 रुपए तक का चार्ज वसूल सकती हैं.
2012 में हुई थी शुरुआत
सेबी के निर्देश पर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स ने 2012 में बेसिक सर्विस डीमैट अकाउंट की सुविधा शुरू की थी. इसका मकसद रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों के लिए डीमैट खाते में बॉन्ड और शेयर रखने का सालाना मेंटेनेंस खर्च घटाना था.
02:07 PM IST