आपको बना सकता है करोड़पति SEBI का नया ऐलान, जानें क्या है पूरा प्लान
सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के लिए सिस्टम को सरल करते हुए उनके लिए केवाईसी (Know Your Custorm) के नियमों को आसान बनाने का ऐलान किया है.
सेबी ने भेदिया कारोबार मामलों की सूचना देने वालों को इनाम के रूप में 1 करोड़ रुपये तक देने का ऐलान किया है.
सेबी ने भेदिया कारोबार मामलों की सूचना देने वालों को इनाम के रूप में 1 करोड़ रुपये तक देने का ऐलान किया है.
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कई बड़े फैसले लिए हैं. सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के लिए सिस्टम को सरल करते हुए उनके लिए केवाईसी (Know Your Custorm) के नियमों को आसान बनाने का ऐलान किया है. सेबी ने बाजार के बाहर प्रतिभूतियों के लेनदेन की भी मंजूर दे दी है. इनके अलावा उसने भेदिया कारोबार (Insider Trading) की जानकारी देने वाले को 1 करोड़ रुपये तक का इनाम देने की भी घोषणा की है.
बुधवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में निवेशकों के हित में कई फैसले लिए गए. इस बैठक में बायबैक के नियमों की भी समीक्षा की गई.
सेबी के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के लिए अब 3 की जगह दो कैटगरी होंगी. एफपीआई के लिए केवाईसी सिस्टम को आसान बनाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एचआर खान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के आधार पर एफपीआई नियमों को नए सिरे से तैयार किया गया है.
TRENDING NOW
नए नियम में विदेशी में जारी डेरिवेटिव उत्पाद के सब्सक्रिप्शन और जारी करने की जरूरतों को भी तर्कसंगत बनाया गया है. म्यूचुअल फंड की ओर से पेश विदेशी कोषों को एफपीआई के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद देश में निवेश करने की अनुमति होगी.
#SEBI बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE.. https://t.co/8SDnHJktKz
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 21, 2019
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) की यूनिटों को एफपीआई के मानदंडों को ही मानना होगा. एफपीआई को घरेलू या विदेशी निवेशकों को बाजार के बाहर प्रतिभूतियों के लेनदेन की अनुमति होगी. ये प्रतिभूतियां असूचीबद्ध, निलंबित, आसानी से नकदी में नहीं परिवर्तित होने वाली होंगी.
सेबी ने मल्टी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (MIM) के रजिस्ट्रेशन को भी आसान बनाया है. ऐसे केंद्रीय बैंक जो इंटरनेशनल निपटान बैंक के सदस्य नहीं हैं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र होंगे.
1 करोड़ का इनाम
सेबी ने भेदिया कारोबार मामलों की सूचना देने वालों को इनाम के रूप में 1 करोड़ रुपये तक देने का ऐलान किया है. इनाम के साथ सूचना देने वाले की गोपनीयता बनाये रखने के साथ पूरी जानकारी साझा करने के लिये हॉटलाइन मुहैया कराई जाएगी. ये लाभ केवल लोगों और कंपनियों को मिलेगा. आडिटर जैसे पेशेवरों कोई इनाम नहीं दिया जाएगा, क्योंकि गड़बड़ी के बारे में जानकारी देने की जवाबदेही उन्हीं की है.
09:11 PM IST